रानीखेत: 12 अप्रैल को नगर व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया है. लेकिन जिले में सल्ट विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है, जिसकी वजह से व्यापार मंडल के चुनावों की तय तिथियों में बदलाव किया जा सकता है.
इससे पहले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई और चुनाव समिति की बैठक की गई थी. इस दौरान व्यापार मंडल चुनावों को लेकर चर्चा की गई थी. इस बार लगभग 680 व्यापारियों ने सदस्यता ली है. लेकिन जिले में आचार संहिता लागू होने की वजह से व्यापार मंडल चुनावों की तिथियां फेरबदल किया जा सकता है. वहीं, कई प्रत्याशियों ने चुनाव की तारीख नजदीक आने पर चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: बाजपुर: पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
वहीं, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष और चुनाव समिति के सदस्य मोहन नेगी ने बताया कि जिला प्रशासन से वार्ता की जाएगी. चुनाव समिति की वार्ता कर सर्वसम्मति से व्यापार मंडल के चुनावों की तिथियां घोषित की जाएंगी.