सोमेश्वर: शनिवार सुबह चनौदा में एक बंद मकान के अंदर आग लगने से 5 कमरे जलकर राख हो गए और घर के अंदर रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया. अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. अग्निकांड के बीच घर में रखा सिलेंडर फटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
ग्रामीणों ने अग्निकांड की जानकारी थाना पुलिस सोमेश्वर व अग्निशमन दल अल्मोड़ा को दी. अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अन्य मकानों में आग को फैलने से रोका. इस बीच गैस सिलेंडर के फटने से छत की चादरें दूर-दूर तक जा गिरीं और बिजली की हाईटेंशन लाइन के ऊपर भी चादर चिपक गए. इस हादसे के बाद क्षेत्र में लगभग 3 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही.
जानकारी के अनुसार, चनौदा निवासी प्रकाश लाल (पुत्र हरीश लाल) के मकान में बीती रात कोई सदस्य मौजूद नहीं था. शनिवार सुबह लगभग 5 बजे आसपास के लोगों ने मकान की छत से धुएं का गुबार देखा. उन्होंने भवन स्वामी और पुलिस को जानकारी दी. थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा उन्होंने अग्निशमन दल अल्मोड़ा को मौके पर बुलाया.
पढ़ें: जंगल में लगी आग, वन विभाग बेपरवाह
अग्निकांड में प्रकाश लाल के मकान के पांच कमरे जलकर राख हो गए हैं. घर के अंदर रखा हुआ तमाम घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया है. प्रकाश लाल का कहना है कि उसके घर के अंदर दो गैस सिलेंडर मौजूद थे, जिसमें से एक भरा हुआ था. माना जा रहा है कि आग लगने के बाद सिलेंडर के धमाके से मकान की छत के परखच्चे उड़ गए. सुबह आस पास भीड़ न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया.