अल्मोड़ा: जिले की नई DM वंदना सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. वंदना सिंह बुधवार को कार्यालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीएम वंदना सिंह ने कहा कि जनता से जुड़े कामों को वो पहली प्राथमिकता देंगी.
कलेक्ट्रेट पंहुचने पर जिलाधिकारी वंदना सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद कोषागार पंहुच कर उन्होने कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होने कोषागार का निरीक्षण, डबल लाॅक, सिंगल लाॅक, सीसीएल और डीसीएल का निरीक्षण किया. उन्होने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने संबंधित पटल सहायकों से जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: रोडवेज कर्मियों की याचिका पर HC ने केंद्र से मांगा जवाब, पूछा- क्यों नहीं हुई बैठक?
उन्होनें कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि उनके पास कम से कम फाइलें लंबित रहे. इसका वो विशेष ध्यान रखे. दैनिक कार्यों के साथ जनता की छोटी-बड़ी समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास करें. लोगों को अनावश्यक इधर-उधर वहां न भटकना पड़े इसका भी खास ध्यान दिया जाए. साथ ही फाइलों का निस्तारण समयबद्व और गुणवत्तापूर्ण हो.
ये भी पढ़ें: कोदे की निराई-गुड़ाई के बाद जौनसार बावर में शुरू हुआ ये विशेष लोकपर्व, जानें खासियत
वहीं, 2013 बैच की आईएएस अधिकारी वंदना सिंह इससे पहले अपनी सेवाएं पिथौरागढ़ में मुख्य विकास अधिकारी और रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी के रूप में दे चुकीं हैं. हालां कि वो जिलाधिकारी बनने से पहले वो शासन में अपर सचिव ग्राम्य विकास, ग्राम्य विकास आयुक्त और निबंधक सहकारिता के पद पर भी कार्य चुकी हैं.