देहरादून: सर्दियों में बारिश व बर्फबारी के बाद होने वाली संभावित आपदा देखते हुए अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने विकास में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा के समय किसी भी स्तर की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जाएगा. कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधकारी भदौरिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सम्भावित बर्फबारी वाले स्थानों में जेसीबी और डोजर की तैनाती समय से करने के निर्देश दिए हैं. साथ उनके आपरेटरों के मोबाईल नम्बर आपदा परिचालन केन्द्र को देना सुनिश्चित करें. यदि सड़क अवरूद्ध रहती है तो उसकी सूचना तत्काल आपदा परिचालन केन्द्र को उपलब्ध कराये. यह भी सुनिश्चित करे की कोई भी मार्ग यातायात के लिए अवरूद्व न हो.
जिलाधिकारी ने पिछले साल के बर्फबारी के अनुभव को देखते हुए विशेषकर मोतियापाथर, मौरनौला, जलना, धौलछीना, बाडे़छीना, आरतोला, मजखाली, डोटियाल और ईकूखेत आदि स्थानों में जेसीबी मशीन तैनान करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न के गोदामों का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण कर स्टॉक की उपलब्धता, गोदामों में अतिरिक्त खाद्यान रखवाने और पेट्रोल पम्पों में भी आवश्यक मात्रा में स्टॉक रखने के लिए निर्देशित किया. नगर में रोस्टर के आधार पर एक पेट्रोल पम्प को 24 घण्टे खुला रखने के निर्देश भी दिये.
पढ़ें- 'सरकार' का काम करने वाले फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को मदद की दरकार
इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली के झूलते तारों को ठीक करवाने के साथ ही ऐसे पेड़ों की लॉपिंग करवायी जाय, जिनसे बिजली के तारों को टूटने का खतरा हो. उन्होंने समय-समय पर लाइन का सर्वे करने को भी कहा.
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी प्राथमिक और सामुदायिक केन्द्रों में आवश्यक दवाइयों को उपलब्धता बनाये रखने सहित प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्टॉक की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए. साथ ही निर्देश दिये कि इन केन्द्रों में जो एम्बुलेन्स, 108 के वाहन या अन्य आपातकालीन वाहनों की संख्या व उनके चालकों के मोबाइल नम्बर आपदा परिचालन केन्द्र में देना सुनिश्चित करें. जल संस्थान के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जो पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है, उसे ठीक कराने के साथ ही पाला पड़ने वाले स्थानों पर जो भी कार्रवाई की जानी है, उसे समय से पूर्ण कर लें.
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में ठंड में बढ़ोतरी होगी. इसको देखते हुए चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें.