अल्मोड़ा: जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने सरकार पर अल्मोड़ा जिला पंचायत की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बजट नहीं मिलने के कारण जिला पंचायत द्वारा विकास कार्यों को गति नहीं मिल पा रही है. साथ ही उन्होंने सरकार पर पंचायतों को कमजोर करने का भी आरोप लगाया है.
अपने एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने सरकार तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पंचायतों को कमजोर किया जा रहा है. जिला पंचायत को जिला योजना के तहत बजट नही दिया जा रहा है, जिसके कारण विकास कार्यो में काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा अधिकारों का केंद्रीयकरण किया गया है और नौकरशाहों को पावर दे दी गई है, जो पंचायतों को कमजोर करने का कार्य कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले 1 साल में सीमित आय से काफी संतोशजनक कार्य किए हैं, जिसमे सदस्यों का भी काफी सहयोग रहा है.
ये भी पढ़ें: युवक को ₹90 का पिज्जा 10 हजार का पड़ा, पुलिस में तहरीर देकर मदद की लगाई गुहार
वहीं, इस मौके पर मौजूद जागेश्वर विधायक और पूर्व विंधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि भाजपा सरकार को आज पंचायती राज व्यवस्थाओं पर भरोसा नही रह गया है. यही कारण है कि जिला योजना के चुनाव और गठन होने के बाद भी वहां आज बजट के लिए प्रस्ताव पारित ना कराकर सरकार ने इस व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए इसका अधिकार आज जिलाधिकारी को सौंप दिया है, जो कि काफी चिंताजनक है. ये पंचायतों को कमजोर करने का काम है.