ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: प्रवासियों को रोजगार के लिए लोन देगा जिला सहकारी बैंक

जिला सहकारी बैंक अपने घर लौटे प्रवासियों को रोजगार दिलाने में मदद करेगा. जो प्रवासी रोजगार करना चाहेंगे बैंक उन्हें लोन देगा.

almora news
अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की पहल.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:35 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण अब सैकड़ों प्रवासी अपने गांव का रुख कर चुके हैं. बाहर से लौटने के बाद इन प्रवासियों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है. इससे इन प्रवासियों की रोजी-रोटी पर गहरा संकट आ गया है. राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत रोजगार देने की कोशिश में जुटी है. अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक ने भी रोजगार देने की पहल शुरू कर दी है.

अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की पहल.

जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा-बागेश्वर के दूरदराज के ग्रामीणों को मोबाइल एटीएम की सुविधा दे रहा है. अब प्रवासियों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री रोजगार योजना की विभिन्न स्कीमों के लिए लोन की सुविधा भी दे रहा है.

यह भी पढ़ें: आज के राशन, फल और सब्जियों के दाम

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने बताया कि बैंक द्वारा प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जो युवा रोजगार करना चाहते हैं उनको बैंक से आसानी से लोन भी दिया जा रहा है. सहकारी बैंक द्वारा मशरूम के उत्पादन से युवाओं को जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बैंक का मकसद है कि जनपद के हर बेरोजगार युवा को रोजगार मिले और वे अपने ही क्षेत्र में काम कर आत्मनिर्भर बन सके.

अल्मोड़ा: कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण अब सैकड़ों प्रवासी अपने गांव का रुख कर चुके हैं. बाहर से लौटने के बाद इन प्रवासियों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है. इससे इन प्रवासियों की रोजी-रोटी पर गहरा संकट आ गया है. राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत रोजगार देने की कोशिश में जुटी है. अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक ने भी रोजगार देने की पहल शुरू कर दी है.

अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की पहल.

जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा-बागेश्वर के दूरदराज के ग्रामीणों को मोबाइल एटीएम की सुविधा दे रहा है. अब प्रवासियों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री रोजगार योजना की विभिन्न स्कीमों के लिए लोन की सुविधा भी दे रहा है.

यह भी पढ़ें: आज के राशन, फल और सब्जियों के दाम

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने बताया कि बैंक द्वारा प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जो युवा रोजगार करना चाहते हैं उनको बैंक से आसानी से लोन भी दिया जा रहा है. सहकारी बैंक द्वारा मशरूम के उत्पादन से युवाओं को जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बैंक का मकसद है कि जनपद के हर बेरोजगार युवा को रोजगार मिले और वे अपने ही क्षेत्र में काम कर आत्मनिर्भर बन सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.