ETV Bharat / state

रक्षा संपदा महानिदेशक का रानीखेत दौरा, छावनी अधिनियम-2006 में सुधार किए जाने के दिए संकेत - रक्षा संपदा महानिदेशक रानीखेत कैंट पहुंचे

भारत सरकार के रक्षा संपदा महानिदेशक अजय कुमार शर्मा रानीखेत छावनी पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न संगठनों से जुड़े जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. महानिदेशक ने छावनी में कई समस्याओं के समाधान करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने छावनी अधिनियम 2006 में सुधार किये जाने की बात कही.

रानीखेत कैंट
रानीखेत कैंट
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 8:08 PM IST

रानीखेत: भारत सरकार के रक्षा संपदा महानिदेशक अजय कुमार शर्मा रानीखेत छावनी पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न संगठनों से जुड़े जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. महानिदेशक ने छावनी में कई समस्याओं के समाधान करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने छावनी अधिनियम 2006 में सुधार किये जाने की बात कही.

अजय कुमार शर्मा ने कहा कि छावनी में रह रहे लोगों को राहत देने के लिए लोगों के सुझाव और आपत्ति मांगी गई थी, जिसके अनुसार नये एक्ट को अमल में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि छावनी कर्मचारियों की तबादला नीति अभी नहीं बन सकी है.

रक्षा संपदा महानिदेशक का रानीखेत दौरा

पढ़ें- एशिया के दूसरे सबसे ऊंचाई पर स्थित रांसी स्टेडियम में खेल महाकुंभ शुरू, खिलाड़ी दिखा रहे दम

शर्मा ने कहा कि लीजों के नवीनीकरण, ओल्ड ग्रांट म्यूटेशन और फ्री होल्ड नियमों में शिथिलता बरतने पर विचार किया रहा हैं. जनप्रतिनिधियों ने महानिदेशक से एनसीसी मैदान को स्टेडियम बनाने की बात कही. महानिदेशक ने कहा कि यदि राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे तो कैंट बहुत कम कीमत पर लीज पर भूमि राज्य सरकार को देगी.

महानिदेशक अजय शर्मा ने चौबटिया-नागपानी सड़क का निरीक्षण भी किया. उन्होंने सैन्य अधिकारियों से वार्ता की. शर्मा ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा. सेना का हित सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि लोअर माल रोड को जालली-मासी सड़क से जोड़ने के लिए 257 चीड़ के पेड़ काटे जाने हैं. यदि वन विभाग अनुमति दे तो 800 मीटर की सड़क बन सकेगी.

बैठक में रक्षा संपदा निदेशक मध्य कमान डीएन यादव, रक्षा संपदा अधिकारी कौशल गौतम, मुख्य अधिशासी अधिकारी कैंट नागेश पांडे, मनोनीत सभासद मोहन नेगी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

रानीखेत: भारत सरकार के रक्षा संपदा महानिदेशक अजय कुमार शर्मा रानीखेत छावनी पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न संगठनों से जुड़े जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. महानिदेशक ने छावनी में कई समस्याओं के समाधान करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने छावनी अधिनियम 2006 में सुधार किये जाने की बात कही.

अजय कुमार शर्मा ने कहा कि छावनी में रह रहे लोगों को राहत देने के लिए लोगों के सुझाव और आपत्ति मांगी गई थी, जिसके अनुसार नये एक्ट को अमल में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि छावनी कर्मचारियों की तबादला नीति अभी नहीं बन सकी है.

रक्षा संपदा महानिदेशक का रानीखेत दौरा

पढ़ें- एशिया के दूसरे सबसे ऊंचाई पर स्थित रांसी स्टेडियम में खेल महाकुंभ शुरू, खिलाड़ी दिखा रहे दम

शर्मा ने कहा कि लीजों के नवीनीकरण, ओल्ड ग्रांट म्यूटेशन और फ्री होल्ड नियमों में शिथिलता बरतने पर विचार किया रहा हैं. जनप्रतिनिधियों ने महानिदेशक से एनसीसी मैदान को स्टेडियम बनाने की बात कही. महानिदेशक ने कहा कि यदि राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे तो कैंट बहुत कम कीमत पर लीज पर भूमि राज्य सरकार को देगी.

महानिदेशक अजय शर्मा ने चौबटिया-नागपानी सड़क का निरीक्षण भी किया. उन्होंने सैन्य अधिकारियों से वार्ता की. शर्मा ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा. सेना का हित सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि लोअर माल रोड को जालली-मासी सड़क से जोड़ने के लिए 257 चीड़ के पेड़ काटे जाने हैं. यदि वन विभाग अनुमति दे तो 800 मीटर की सड़क बन सकेगी.

बैठक में रक्षा संपदा निदेशक मध्य कमान डीएन यादव, रक्षा संपदा अधिकारी कौशल गौतम, मुख्य अधिशासी अधिकारी कैंट नागेश पांडे, मनोनीत सभासद मोहन नेगी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 13, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.