सोमेश्वरः राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन अल्मोड़ा के ड्रीम प्रोजेक्ट कोसी नदी पुनर्जनन अभियान के तहत सोमेश्वर के स्कूलों में डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव (DFO Almora Mahatim Yadav) ने जागरूकता बैठक में भाग लिया. उन्होंने कोसी नदी सहित अन्य सहायक नदियों को बचाने तथा जंगलों के संरक्षण और जल संवर्धन के प्रति छात्रों को जागरूक किया.
कोसी नदी पुनर्जनन अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश पर आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Anand Valley Senior Secondary School) तथा कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल (Countrywide Public School) में जागरूकता बैठकों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा महातिम यादव ने कहा कि कोसी नदी और उसे जलापूर्ति करने वाले गाड़, गधेरों और धारों का अस्तित्व जंगलों पर निर्भर है. जंगलों को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए जन सहभागिता जरूरी है. वन प्रभाग अपने स्तर से जंगलों के संरक्षण एवं संवर्धन पर काम कर रहा है. जंगलों को आग से बचाने हेतु ओण/केड़ा जलाने की परंपरा को समयबद्ध और व्यवस्थित करने की जरूरत है.
गजेंद्र पाठक ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कोसी नदी और उसे जलापूर्ति करने वाले गाड़, गधेरों और धारों में पानी के स्तर में हो रही गिरावट के कारणों को समझाया. जंगलों को आग से बचाने, जंगलों का अवैज्ञानिक दोहन रोकने की अपील की. कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी, प्रधानाचार्य विजय चौहान, शीला रावत, कमल किशोर, मनीषा भाकुनी, हीरा सिंह बिष्ट, किशोर चंद्र, धीरेन्द्र उप्रेती, जगदीश रौतेला, आर एस बोरा, गिरीश सिंह बोरा, राम सिंह बोरा, सुनील गिरि, तनूजा बचखेती, सुनीता पांडेय, आनंद परिहार, बबीता अल्मिया, विनोद जोशी, मनीष भाकुनी, सीमा नयाल, संतोष जोशी, विनोद जोशी, गोपाल राम आर्या आदि मौजूद रहे.