सोमेश्वर: भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कौसानी में क्षेत्र का सबसे प्राचीन द्वारिकाधीश मन्दिर स्थित है, जिसके महंत स्वर्गीय त्रिवेणी गिरी महाराज की पुण्यतिथि पर शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ आयोजित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
कथा के शुरू होने से पहले महिलाओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसके बाद सातवें दिन कथा वाचन कर व्यास मोहन चंद पाठक ने बारह ज्योतिर्लिंगों, शिव और पार्वती के अनेकों अवतारों और शिव महिमा से जुड़े कई प्रसंगों का विस्तार पूर्वक वाचन किया.
ये भी पढ़ें: कवि सम्मेलन: कवियों ने किया दर्शकों का मनोरंजन, लोट-पोट हुए लोग
इस कार्यक्रम का समापन महाशिवरात्रि के दिन यानी 21 फरवरी को महाभण्डारे और हवन के साथ होगा. इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.