ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली की मांग, विपक्षी दलों से सहयोग की अपील

अल्मोड़ा में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी से मुलाकात कर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों का कहना है कि आज जिस तरह से कोविड के कारण देश की अर्थव्यवस्था डूब चुकी है उससे यह अंदेशा लगाया जाता है कि यह नई पेंशन प्रणाली से कर्मचारियों की पूंजी भी डूब सकती है.

almora demand for pension
पुरानी पेंशन बहाली की मांग.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 9:17 AM IST

अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी लंबे समय अभियान चलाए हुए है. आज कर्मचारियों ने विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली मामले में विपक्ष का सहयोग मांगते हुए इस मामले को उठाने की मांग की है.

अल्मोड़ा में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी से मुलाकात कर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि 2005 में केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन को खत्म कर जो नई पेंशन प्रणाली लागू की वह कर्मचारियों के हित में नहीं है. उससे कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहा हैं.

पुरानी पेंशन बहाली की मांग.

यह भी पढ़ें-भाजपा में खुलकर सामने आई खेमेबाजी, एक ही योजना का दो बार कर दिया शिलान्यास

कर्मचारियों का कहना है कि आज जिस तरह से कोविड के कारण देश की अर्थव्यवस्था डूब चुकी है उससे यह अंदेशा लगाया जाता है कि यह नई पेंशन प्रणाली से कर्मचारियों की पूंजी भी डूब सकती है. क्योंकि, इसमें कोई सुरक्षा के प्रावधान नहीं है. उन्होंने मांग की कि सरकार कर्मचारियों की इस परेशानी को देखते हुए पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू करें. अन्यथा वह उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे. इस मामले में कर्मचारियों ने विपक्षी दलों से भी सहयोग जुटाना शुरू कर दिया है.

वहीं, पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि भारत सरकार को कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए इनकी पुरानी पेंशन को बहाल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के इस मुद्दे को उठाया जाएगा.

अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी लंबे समय अभियान चलाए हुए है. आज कर्मचारियों ने विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली मामले में विपक्ष का सहयोग मांगते हुए इस मामले को उठाने की मांग की है.

अल्मोड़ा में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी से मुलाकात कर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि 2005 में केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन को खत्म कर जो नई पेंशन प्रणाली लागू की वह कर्मचारियों के हित में नहीं है. उससे कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहा हैं.

पुरानी पेंशन बहाली की मांग.

यह भी पढ़ें-भाजपा में खुलकर सामने आई खेमेबाजी, एक ही योजना का दो बार कर दिया शिलान्यास

कर्मचारियों का कहना है कि आज जिस तरह से कोविड के कारण देश की अर्थव्यवस्था डूब चुकी है उससे यह अंदेशा लगाया जाता है कि यह नई पेंशन प्रणाली से कर्मचारियों की पूंजी भी डूब सकती है. क्योंकि, इसमें कोई सुरक्षा के प्रावधान नहीं है. उन्होंने मांग की कि सरकार कर्मचारियों की इस परेशानी को देखते हुए पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू करें. अन्यथा वह उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे. इस मामले में कर्मचारियों ने विपक्षी दलों से भी सहयोग जुटाना शुरू कर दिया है.

वहीं, पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि भारत सरकार को कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए इनकी पुरानी पेंशन को बहाल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के इस मुद्दे को उठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.