अल्मोड़ा: छोटे पर्दे की जानी मानी शख्सियत रूप दुर्गापाल ने पृत सत्ता परंपराओं को तोड़ते हुए अपनी मां को मुखाग्नि दी. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी.
बीते बुधवार रात सुधा दुर्गापाल का निधन हो गया. जिसकी खबर सुनकर आज सुबह से ही उनके आवास में लोगों का तांता लग गया. जिसके बाद विश्वनाथ घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, उनकी बेटी रूप और पारुल ने समाज की वर्जनाओं को तोड़ते हुए अपनी माता को मुखाग्नि दी. बता दें कि सुधा दुर्गापाल पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जेसी दुर्गापाल की पत्नी थी.
पढे़ं- बिना अनुमति के रिहायशी इलाकों में बिक रहे पटाखे, प्रशासन सो रहा चैन की नींद
बता दें कि रूप दुर्गापाल अब तक गंगा, बालिका वधु, स्वरागिनी, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, इच्छाधारी नागिन, अकबर बीरबल, बालिका वधू समेत कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.