ETV Bharat / state

लव मैरिज से खफा परिजनों ने उजाड़ा बेटी का सुहाग, लाश की हालत देख किसी भी कांप जाए रूह - परिजनों ने उजाड़ा बेटी का सुहाग

अल्मोड़ा के भिकियासैंण में एक युवक का गुनाह बस इतनी था कि उसने सवर्ण जाति की युवती से शादी कर ली. दलित से विवाह की सूचना के बाद से युवती के सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बन गए और बेरहमी से दलित युवक की हत्या कर दी. इतना ही नहीं युवक की लाश को लेकर घंटों घूमते रहे. साथ आरोपी युवती की भी जान लेना चाहते थे, लेकिन इससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

Jagdish Chandra Murder Case
दलित नेता की हत्या
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 10:22 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण (Almora Bhikiyasain) में सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण के बाद दलित युवक की हत्या (Dalit youth murdered in Almora) कर दी. घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है. मृतक युवक उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का नेता था.

दरअसल, सल्ट के पनुवाधौखन (Almora Salt Panuwadhokhan) निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था. शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह के साथ रहती थी. एक दलित से शादी करना उसके सौतेले भाई और पिता को रास नहीं आया और आरोप है कि दोनों ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी. जगदीश उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से 2022 में सल्ट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे.
ये भी पढ़ेंः FTII पुणे के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला नैनीताल की छात्रा का शव, आत्महत्या की आशंका

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (Uttarakhand Parivartan Party) के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि दलित से विवाह की सूचना के बाद से सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए थे. जिसके कारण इन लोगों ने 27 अगस्त को अल्मोड़ा की जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था. आरोप है कि प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुरुवार को जगदीश के ससुराल वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया था.

उसके बाद वो लोग जगदीश चंद्र को एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए. जहां बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी. सूचना पाकर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहूलुहान शव बरामद कर लिया. वहीं, जांच में बड़ा खुलासा भी हुआ है. जगदीश की हत्या के बाद आरोपित जोगा सिंह और अन्य लोग उसका शव वैन में छिपा कर घंटों गीता की तलाश में इधर से उधर घूमते रहे. आराेपी गीता की भी हत्या करना चाहते थे. भिकियासैंण की तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि आरोपित पकड़ लिए गए हैं.

भिकियासैंण में माहौल तनावपूर्णः भिकियासैंण में हुए जगदीश चंद्र हत्याकांड (Jagdish Chandra Murder Case) का संज्ञान अनुसूचित जाति आयोग और राज्य महिला आयोग ने ले लिया है. एससी और एसटी आयोग के अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने शनिवार यानी कल सल्ट स्थित पनुवाद्यौखन पहुंचेंगे. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार इस घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है.

अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण (Almora Bhikiyasain) में सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण के बाद दलित युवक की हत्या (Dalit youth murdered in Almora) कर दी. घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है. मृतक युवक उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का नेता था.

दरअसल, सल्ट के पनुवाधौखन (Almora Salt Panuwadhokhan) निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था. शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह के साथ रहती थी. एक दलित से शादी करना उसके सौतेले भाई और पिता को रास नहीं आया और आरोप है कि दोनों ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी. जगदीश उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से 2022 में सल्ट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे.
ये भी पढ़ेंः FTII पुणे के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला नैनीताल की छात्रा का शव, आत्महत्या की आशंका

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (Uttarakhand Parivartan Party) के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि दलित से विवाह की सूचना के बाद से सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए थे. जिसके कारण इन लोगों ने 27 अगस्त को अल्मोड़ा की जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था. आरोप है कि प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुरुवार को जगदीश के ससुराल वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया था.

उसके बाद वो लोग जगदीश चंद्र को एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए. जहां बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी. सूचना पाकर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहूलुहान शव बरामद कर लिया. वहीं, जांच में बड़ा खुलासा भी हुआ है. जगदीश की हत्या के बाद आरोपित जोगा सिंह और अन्य लोग उसका शव वैन में छिपा कर घंटों गीता की तलाश में इधर से उधर घूमते रहे. आराेपी गीता की भी हत्या करना चाहते थे. भिकियासैंण की तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि आरोपित पकड़ लिए गए हैं.

भिकियासैंण में माहौल तनावपूर्णः भिकियासैंण में हुए जगदीश चंद्र हत्याकांड (Jagdish Chandra Murder Case) का संज्ञान अनुसूचित जाति आयोग और राज्य महिला आयोग ने ले लिया है. एससी और एसटी आयोग के अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने शनिवार यानी कल सल्ट स्थित पनुवाद्यौखन पहुंचेंगे. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार इस घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.