ETV Bharat / state

रामलला के दर्शन के लिए अल्मोड़ा से निकली साइकिल यात्रा, 20 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या - Rambhakta cycle journey

Cycle trip from Almora to Ayodhya 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें भाग लेने के लिए अल्मोड़ा से भक्त आज अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं. भक्त साइकिल के जरिये अयोध्या पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
रामलला के दर्शन के लिए अल्मोड़ा से निकली साइकिल यात्रा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 5:54 PM IST

रामलला के दर्शन के लिए अल्मोड़ा से निकली साइकिल यात्रा

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भगवान श्रीराम के प्रति लोगों की अपार आस्था है. रामभक्त अयोध्या में हाेने वाले श्रीराम मंदिर के कार्यक्रम में भाग लेने को आस्था के साथ रवाना होने लगे हैं. बुधवार को सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से रामभक्तों की एक टोली साईकिल से अयोध्या की यात्रा करने को निकल पड़ी है. राम भक्तों की इस टोली को अल्मोड़ा के चौघानपाटा में नागरिकों ने टीका, चंदन और माला पहनाकर जय श्री राम के नारों के साथ रवाना किया.

भगवान श्रीराम के दर्शन और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी हर कोई बनना चाह रहा है. लोगों में भगवान श्रीराम के प्रति अपार आस्था है. अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए अल्मोड़ा से राम भक्तों की एक टोली जय श्रीराम के नारों के साथ अयोध्या को रवाना हो गई है, जो 10 दिनों की यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ाव में विश्राम कर अयोध्या पहुंचेगी. अल्मोड़ा से रवाना हुए साईकिल सवार रामभक्त मोहन भंडारी ने कहा उन्हें वर्षों से अयोध्या जाने की इच्छा थी. अब जब भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे तो इस मौके को वह छोड़ना नहीं चाहते हैं. अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे और मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अल्मोड़ा से अयोध्या तक की दूरी लगभग 550 किमी है.

पढे़ं- राम मंदिर आंदोलन की कहानी संत की जुबानी, सालों किया संघर्ष, कई बार गये जेल, फिर भी नहीं डिगी आस्था

इस दूरी को 10 दिनों में पूरी करेंगे. 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. वह अपने साथ टेंट लेकर जा रहें हैं. रास्ते में विभिन्न पड़ावों पर वह सनातन धर्म का प्रचार भी करेंगे. रामभक्त राहुल साह व मनोज राणा ने कहा अब वह समय आ गया है जब वह अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. उनकी मनोकामना पूर्ण होगी. उन्होंने कहा कहा रास्ते में वह सनातन धर्म का प्रचार करेंगे. लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक भी करेंगे.

रामलला के दर्शन के लिए अल्मोड़ा से निकली साइकिल यात्रा

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भगवान श्रीराम के प्रति लोगों की अपार आस्था है. रामभक्त अयोध्या में हाेने वाले श्रीराम मंदिर के कार्यक्रम में भाग लेने को आस्था के साथ रवाना होने लगे हैं. बुधवार को सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से रामभक्तों की एक टोली साईकिल से अयोध्या की यात्रा करने को निकल पड़ी है. राम भक्तों की इस टोली को अल्मोड़ा के चौघानपाटा में नागरिकों ने टीका, चंदन और माला पहनाकर जय श्री राम के नारों के साथ रवाना किया.

भगवान श्रीराम के दर्शन और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी हर कोई बनना चाह रहा है. लोगों में भगवान श्रीराम के प्रति अपार आस्था है. अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए अल्मोड़ा से राम भक्तों की एक टोली जय श्रीराम के नारों के साथ अयोध्या को रवाना हो गई है, जो 10 दिनों की यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ाव में विश्राम कर अयोध्या पहुंचेगी. अल्मोड़ा से रवाना हुए साईकिल सवार रामभक्त मोहन भंडारी ने कहा उन्हें वर्षों से अयोध्या जाने की इच्छा थी. अब जब भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे तो इस मौके को वह छोड़ना नहीं चाहते हैं. अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे और मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अल्मोड़ा से अयोध्या तक की दूरी लगभग 550 किमी है.

पढे़ं- राम मंदिर आंदोलन की कहानी संत की जुबानी, सालों किया संघर्ष, कई बार गये जेल, फिर भी नहीं डिगी आस्था

इस दूरी को 10 दिनों में पूरी करेंगे. 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. वह अपने साथ टेंट लेकर जा रहें हैं. रास्ते में विभिन्न पड़ावों पर वह सनातन धर्म का प्रचार भी करेंगे. रामभक्त राहुल साह व मनोज राणा ने कहा अब वह समय आ गया है जब वह अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. उनकी मनोकामना पूर्ण होगी. उन्होंने कहा कहा रास्ते में वह सनातन धर्म का प्रचार करेंगे. लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक भी करेंगे.

Last Updated : Jan 10, 2024, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.