ETV Bharat / state

गांव का युवक ही निकला चोर, दुकान का ताला तोड़कर उड़ाया सामान, पुलिस ने दबोचा

Thief in Lamgara अल्मोड़ा के लमगड़ा में चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. चोर गांव का ही युवक निकला है. जिसने अपने गांव के एक दुकानदार के दुकान में हाथ साफ कर दिया था.

Etv BharaPolice Arrested Thief
अल्मोड़ा में चोर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 9:54 PM IST

अल्मोड़ा: लमगड़ा के नाटाडोल में एक दुकान का ताला तोड़कर सामान चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी चोर गांव का ही निकला. जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक, लमगड़ा ब्लॉक के नाटाडोल में हरीश चंद्र भट्ट की परचून की दुकान है. जहां बीती रात चोर दुकान का ताला तोड़कर सामान उड़ा ले गए. इसकी जानकारी दुकानदार को तब हुई, जब वो सुबह के समय अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा. सीसीटीवी ने देखा तो गांव का ही एक युवक चोरी करते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद दुकानदार ने तत्काल इसकी सूचना लमगड़ा थाने में दी. जिसमें दुकानदार ने गांव के ही रहने वाले विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या पर चोरी करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में युवक ने किया सुसाइड, मौके से तमंचा बरामद

वहीं, लमगड़ा थाना पुलिस ने दुकान मालिक की तहरीर पर आरोपी विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या के खिलाफ धारा 457 और 380 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज की. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ अल्मोड़ा और थानाध्यक्ष लमगड़ा को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत ने बताया कि चोर की गिरफ्तारी के लिए एसआई संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस की टीम को भेजा गया.

पुलिस की टीम ने चोरी के मामले में नामजद आरोपी नाटाडोल गांव निवासी विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी के बाद थाने में दर्ज की गई एफआईआर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अल्मोड़ा: लमगड़ा के नाटाडोल में एक दुकान का ताला तोड़कर सामान चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी चोर गांव का ही निकला. जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक, लमगड़ा ब्लॉक के नाटाडोल में हरीश चंद्र भट्ट की परचून की दुकान है. जहां बीती रात चोर दुकान का ताला तोड़कर सामान उड़ा ले गए. इसकी जानकारी दुकानदार को तब हुई, जब वो सुबह के समय अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा. सीसीटीवी ने देखा तो गांव का ही एक युवक चोरी करते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद दुकानदार ने तत्काल इसकी सूचना लमगड़ा थाने में दी. जिसमें दुकानदार ने गांव के ही रहने वाले विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या पर चोरी करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में युवक ने किया सुसाइड, मौके से तमंचा बरामद

वहीं, लमगड़ा थाना पुलिस ने दुकान मालिक की तहरीर पर आरोपी विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या के खिलाफ धारा 457 और 380 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज की. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ अल्मोड़ा और थानाध्यक्ष लमगड़ा को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत ने बताया कि चोर की गिरफ्तारी के लिए एसआई संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस की टीम को भेजा गया.

पुलिस की टीम ने चोरी के मामले में नामजद आरोपी नाटाडोल गांव निवासी विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी के बाद थाने में दर्ज की गई एफआईआर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.