अल्मोड़ा: जिले के नैनोली गांव में सरेआम हाथ में तलवार लेकर घूम रहे एक आरोपी को दन्या पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में ग्रामीणों से लड़ाई-झगड़ा कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तलवार बरामद कर ली है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
ग्रामीणों से लड़ाई कर रहा था आरोपी: बता दें कि दन्या के नैनोली गांव के ग्रामीणों में उस समय दहशत फैली, जब गांव में एक व्यक्ति सरेआम तलवार लेकर घूम रहा था. ग्रामीणों के अनुसार वह व्यक्ति जगह-जगह ग्रामीणों से बिना बात के झगड़ा कर लोगों में दहशत फैला रहा था. जिसकी सूचना दन्या थाने को दी गई.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दल को गांव भेजा गया, तभी पाया कि एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर लोगों से उलझ रहा है. उन्होंने कहा कि तलवार को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी रमेश चंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: फलों की दुकानों की आड़ अवैध नशे का धंधा, पुलिस ने 2 लाख के नशीले कैप्सूल पकड़े
लोगों को तलवार लेकर धमका रहा था आरोपी: थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में था और लोगों को तलवार लेकर डरा धमका रहा था. उन्होंने कहा कि कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद को लेकर आपस में लड़ने वाले दो भाई गिरफ्तार, चाकू के साथ युवक भी चढ़ा हत्थे