अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर के निदेशक कार्यालय में छात्रों द्वारा वीडियोग्राफी किए जाने पर परिसर निदेशक द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन विगत दिन एबीवीपी ने निदेशक को अपनी मांग का ज्ञापन देने के दौरान वीडियोग्राफी की, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस बात को लेकर परिसर के टाइगर ग्रुप के छात्रों ने विरोध जताते हुए निदेशक से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.मामले को लेकर छात्रों के दो गुट टाइगर और एबीवीपी संगठन आमने सामने आ गए. बात हाथापाई तक पहुंच गई, उससे पहले पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.
टाइगर ग्रुप के छात्र नेता आशीष जोशी ने आरोप लगाया कि निदेशक के कक्ष में ज्ञापन देने की वीडियोग्राफी करने पर पूर्व में प्रतिबंध लगाया गया था. बीते दिन एबीवीपी संगठन के छात्रों ने मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और उसकी वीडियोग्राफी भी की, लेकिन उनको निदेशक ने नहीं रोका. आरोप लगाया की निदेशक पूर्व में एबीवीपी के पदाधिकारी रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें मना नहीं किया. कहा कि जब वह अपनी मांग लेकर निदेशक से मिलने जाते हैं तो उनकी मांगों को सुना तक नहीं जाता है. वहीं इस दौरान एबीवीपी संगठन से जुड़े छात्र नेता उनसे झगड़ने लगे.
पढ़ें-अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर विवाद के बाद निदेशक ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य का दिया हवाला
उन्होंने मांग करते हुए निदेशक से एबीवीपी के छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं एबीवीपी छात्र नेता नीरज बिष्ट ने कहा कि उन्होंने निदेशक से अनुमति लेकर उन्हें ज्ञापन दिया. टाइगर ग्रुप की ओर से लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं. वहीं परिसर के निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट ने कहा कि वह सभी संगठनों के छात्रों की समस्याएं सुनकर उसका निराकरण करते हैं. वीडियोग्राफी मामले में कहा कि किसने वीडियो बनाई इसकी जानकारी नहीं है. इस मामले में कोई लिखित शिकायत भी नहीं आई है. यदि उनके पास कोई लिखित शिकायत आती है तो वह वीडियोग्राफी करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.