रानीखेत: जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह के साथ मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य के समर्थक एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में कहा कि जब वह राजकीय चिकित्सालय उपचार कराने के लिए पहुंचे तो ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत ने उनके उपचार में बाधा डालने का प्रयास किया.
उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग की निष्पक्ष जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि सौनी में सोमवार की रात जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह के साथ मारपीट हुई थी. जिसमें देंवेद्र की आंख में गंभीर चोटें आई है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. देवेंद्र सिंह के समर्थकों ने ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत पर पद के दुरूपयोग का आरोप लगाया है .
यह भी पढ़ें-चमोली: खाई में गिरी JCB मशीन, परिचालक की मौत
वहीं देवेंद्र सिंह द्वारा भारत सिंह,राजू और गिरीश के खिलाफ रानीखेत थाने में तहरीर दी है. साथ ही भारत सिंह ने देवेंद्र और आनंद सिंह किरौला के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है. एसएसआई बसंती आर्या ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने जांच के लिए दो दिन का समय दिये जाने की बात कही. बता दें कि इस मामले में कुछ लोगों ने बुधवार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जिला पंचायत सदस्य और उनके भाई के खिलाफ अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.