ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: गुलदार की दहशत पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा, फूंका डीएफओ का पुतला - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

अल्मोड़ा में बीते रविवार को गुलदार ने एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया था. इसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही पूरे क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए जल्द पिंजड़ा लगाने की मांग की.

almora
कांग्रेसियों ने किया डीएफओ का पुतला दहन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:47 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के पेटशाल स्थित उडल गावं में बीती रविवार को एक ढाई साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. ऐसे में इस घटना पर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ के इस्तीफे की मांग भी की.

कांग्रेसियों ने डीएफओ का पुतला फूंका.

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पिछले काफी समय से गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है. ऐसे में गुलदार की धमक को रोकने में वन विभाग नाकाम साबित हुआ है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि अभी हाल ही में प्रभागीय वनाधिकारी को गुलदार पकड़ने के लिए संभावित क्षेत्रों में पिजड़ा लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया था. बावजूद इसके अभी तक विभागीय हीलाहवाली की वजह से पिंजड़े नहीं लग पाए हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन

कांग्रेसियों ने वन विभाग से मांग की है कि पहले तो गुलदार को जल्द ही नरभक्षी घोषित किया जाए. साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए अल्मोड़ा सहित पूरे क्षेत्र में जल्द पिंजड़े लगाए जाए. उन्होंने कहा कि अगर विभाग नरभक्षी गुलदार को पकड़ने में लगातार असफल साबित होता है तो वन विभाग के अल्मोड़ा रेंज के डीएफओ, रेंजर सहित ऊंचे ओहदों पर बैठे आला अधिकारियों को तुरन्त अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.

अल्मोड़ा: जिले के पेटशाल स्थित उडल गावं में बीती रविवार को एक ढाई साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. ऐसे में इस घटना पर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ के इस्तीफे की मांग भी की.

कांग्रेसियों ने डीएफओ का पुतला फूंका.

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पिछले काफी समय से गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है. ऐसे में गुलदार की धमक को रोकने में वन विभाग नाकाम साबित हुआ है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि अभी हाल ही में प्रभागीय वनाधिकारी को गुलदार पकड़ने के लिए संभावित क्षेत्रों में पिजड़ा लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया था. बावजूद इसके अभी तक विभागीय हीलाहवाली की वजह से पिंजड़े नहीं लग पाए हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन

कांग्रेसियों ने वन विभाग से मांग की है कि पहले तो गुलदार को जल्द ही नरभक्षी घोषित किया जाए. साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए अल्मोड़ा सहित पूरे क्षेत्र में जल्द पिंजड़े लगाए जाए. उन्होंने कहा कि अगर विभाग नरभक्षी गुलदार को पकड़ने में लगातार असफल साबित होता है तो वन विभाग के अल्मोड़ा रेंज के डीएफओ, रेंजर सहित ऊंचे ओहदों पर बैठे आला अधिकारियों को तुरन्त अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.