सोमेश्वरः अल्मोड़ा के सोमेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे में जनसभा कर केंद्र और भाजपा सरकार को जमकर कोसा. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिछले साढ़े 4 वर्ष में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं हुआ.
प्रदीप टम्टा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत महिला बेस अस्पताल, महिला पॉलिटेक्निक, स्टेडियम निर्माण, विकासखंड की सड़क सहित अन्य स्वीकृत योजनाओं को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों की खेती को जंगली जानवरों से बचाने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः सरिता आर्य से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने की बातचीत, यशपाल की 'घर वापसी' से हैं नाराज
वहीं, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उमा बिष्ट ने सोमेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. जबकि पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए और कहा कि भाजपा की सरकार बलात्कारियों और हत्यारों को संरक्षण देती है. आम लोगों की समस्याओं से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है.