अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य सेवा का हवाला देते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सुविधाओं को जल्द सुधारने की मांग की.
बता दें कि अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में बदहाल चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे के नेतृत्व में चौघानपाटा में सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ और बेस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का तबादला हो जाने के बाद आज तक डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: सोमेश्वर: ब्लॉक स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन, ग्राम पंचायतों के लिए युवा क्लबों का गठन
वहीं प्रर्दशन कर रहे कांग्रेसियों का कहना है कि अगर जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ-साथ हार्ट केयर यूनिट को संचालित नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.