ETV Bharat / state

रानीखेत की रामलीला और दुर्गा महोत्सव में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कहा- बच्चों में आएंगे अच्छे संस्कार - रानीखेत की दुर्गा पूजा

Karan Mahara reached Durga Mahotsav in Ranikhet कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत में मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया. करन माहरा रानीखेत और उस इलाके में लगे दुर्गा पंडालों में पहुंचे. इसके साथ ही करन माहरा जैनोली की ऐतिहासिक रामलीला में भी गए. माहरा ने कहा कि इन कार्यक्रमों से बच्चों में अच्छे संस्कार आएंगे. Ranikhet Ramlila and Durga Mahotsav

Etv Bharat
रानीखेत रामलीला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 12:21 PM IST

रानीखेत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रानीखेत पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र में हो रही रामलीला मंचन और दुर्गा महोत्सव में शिरकत की. चौबटिया में मां दुर्गा महोत्सव समिति की ओर से करन माहरा का स्वागत किया गया. इन दिनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के दौरान जगह-जगह रामलीला और दुर्गा महोत्सव की धूम मची हुई है.

  • जनपद रानीखेत चौबटिया में आयोजित दुर्गा पूजा में सम्मिलित हुआ।

    इस दौरान माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त प्रदेशवासियों के हित की कामना की।#जय_मातादी #DurgaPuja #incuttarakhand pic.twitter.com/H1uJHo39MY

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रानीखेत पहुंचे करन माहरा: दुर्गा महोत्सव के पंडालों में कहीं भजन कीर्तन चल रहे हैं तो वहीं रानीखेत में दुर्गा महोत्सव समिति की ओर से नगर के गांधी चौक में डांडिया का आयोजन किया गया. डांडिया में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़कर भागीदारी की गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत, चौबटिया, खनियां के दुर्गा पंडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही जैनोली की ऐतिहासिक रामलीला में भी प्रतिभाग किया.
ये भी देखें: Watch: रानीखेत में नंदा महोत्सव के समापन पर शोभा यात्रा में भावुक हुए लोग, देखिए ये वीडियो

  • गांधी चौक #रानीखेत में मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम में शिरकत की। जहां माताओं और बहनों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। pic.twitter.com/QM97k1zrzd

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करन माहरा ने दुर्गा पंडालों में लिया आशीर्वाद: करन माहरा ने कहा कि बहुत अच्छा है कि जगह-जगह दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इससे समाज में जागरूकता आ रही है और इन कार्यक्रमों से बच्चों में अच्छे संस्कार आयेंगे. बता दें कि गांधी चौक, खनिया, मालरोड, बैंक बिल्डिंग तथा चौबटिया में दुर्गा पूजा के पंडाल सजाये गये हैं.

  • खनिया रानीखेत में मां दुर्गा जी की पूजा आरती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।#DurgaPuja#Khaniya #ranikhet pic.twitter.com/agjKUPMAY6

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन दुर्गा पंडालों में सुबह शाम आरती तथा दिन में भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. रानीखेत नगर में खड़ी बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला मंचन देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ लग रही है.

  • गांधी चौक #रानीखेत में मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम में प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया।

    जिसमें गोविंद मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।#Navratri #dandiya pic.twitter.com/pDCi66X1OL

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रानीखेत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आता है. अल्मोड़ा को उत्तराखंड की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. अल्मोड़ा की रामलीला, होली और ऐपण कला विश्व प्रसिद्ध है.
ये भी पढ़ें: रानीखेत में कालू सैयद बाबा की मजार पर उर्स जारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चढ़ाई चादर

रानीखेत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रानीखेत पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र में हो रही रामलीला मंचन और दुर्गा महोत्सव में शिरकत की. चौबटिया में मां दुर्गा महोत्सव समिति की ओर से करन माहरा का स्वागत किया गया. इन दिनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के दौरान जगह-जगह रामलीला और दुर्गा महोत्सव की धूम मची हुई है.

  • जनपद रानीखेत चौबटिया में आयोजित दुर्गा पूजा में सम्मिलित हुआ।

    इस दौरान माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त प्रदेशवासियों के हित की कामना की।#जय_मातादी #DurgaPuja #incuttarakhand pic.twitter.com/H1uJHo39MY

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रानीखेत पहुंचे करन माहरा: दुर्गा महोत्सव के पंडालों में कहीं भजन कीर्तन चल रहे हैं तो वहीं रानीखेत में दुर्गा महोत्सव समिति की ओर से नगर के गांधी चौक में डांडिया का आयोजन किया गया. डांडिया में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़कर भागीदारी की गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत, चौबटिया, खनियां के दुर्गा पंडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही जैनोली की ऐतिहासिक रामलीला में भी प्रतिभाग किया.
ये भी देखें: Watch: रानीखेत में नंदा महोत्सव के समापन पर शोभा यात्रा में भावुक हुए लोग, देखिए ये वीडियो

  • गांधी चौक #रानीखेत में मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम में शिरकत की। जहां माताओं और बहनों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। pic.twitter.com/QM97k1zrzd

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करन माहरा ने दुर्गा पंडालों में लिया आशीर्वाद: करन माहरा ने कहा कि बहुत अच्छा है कि जगह-जगह दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इससे समाज में जागरूकता आ रही है और इन कार्यक्रमों से बच्चों में अच्छे संस्कार आयेंगे. बता दें कि गांधी चौक, खनिया, मालरोड, बैंक बिल्डिंग तथा चौबटिया में दुर्गा पूजा के पंडाल सजाये गये हैं.

  • खनिया रानीखेत में मां दुर्गा जी की पूजा आरती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।#DurgaPuja#Khaniya #ranikhet pic.twitter.com/agjKUPMAY6

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन दुर्गा पंडालों में सुबह शाम आरती तथा दिन में भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. रानीखेत नगर में खड़ी बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला मंचन देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ लग रही है.

  • गांधी चौक #रानीखेत में मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम में प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया।

    जिसमें गोविंद मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।#Navratri #dandiya pic.twitter.com/pDCi66X1OL

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रानीखेत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आता है. अल्मोड़ा को उत्तराखंड की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. अल्मोड़ा की रामलीला, होली और ऐपण कला विश्व प्रसिद्ध है.
ये भी पढ़ें: रानीखेत में कालू सैयद बाबा की मजार पर उर्स जारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चढ़ाई चादर

Last Updated : Oct 19, 2023, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.