सोमेश्वर: प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन लोक निर्माण विभाग अब तक हाइवे में पड़े खतरनाक गड्ढों को नहीं भर सका है. जिसे लेकर कांग्रेस के जिला सचिव महेश पांडेय ने मनान क्षेत्र में मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की. साथ ही मांगों पर गौर न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल, कोसी से कौसानी के बीच भगतोला, दाड़िमखोला, ग्वालाकोट, पथरिया, मनान आदि कस्बों में सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है. जो आए दिन हादसों को दावत दे रही है. इसी को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों और व्यवसायियों ने लोनिवि से कई बार गड्ढों को भरने और सड़क को दुरुस्त करने की मांग की. लोगों का कहना है कि विभाग ने शिकायत के बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़े- नैनीताल हाईकोर्ट ने वाडिया इंस्टीट्यूट से पूछा- केदारघाटी में दफन शवों को कैसे निकाला जाए
वहीं, अब कांग्रेस जिला सचिव महेश पांडेय और क्षेत्र के व्यवसायियों ने लोनिवि से जल्द गड्ढों को भरने और जल निकासी के उचित प्रबंध की मांग की है. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.