सोमेश्वर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोमेश्वर के आह्वान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमेश्वर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सोमेश्वर में महिला बेस अस्पताल खोलने की स्वीकृति प्रदान की थी. अस्पताल के लिए भूमि का चयन भी किया जा चुका था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद महिला बेस अस्पताल निर्माण का मामला भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 3 माह के अंतर्गत सोमेश्वर क्षेत्र की पूर्व में स्वीकृत तमाम योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दिया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र की पूरी जनता को अपने साथ लेकर सड़कों में उतरेंगे और उग्र जन आंदोलन करने को विवश होंगे. धरना प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था तहसील कार्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा तथा तहसील प्रांगण में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें-आपदा के 7 साल बाद भी नहीं बन पाया तप्त कुंड, यहां स्नान के बिना पूरी नहीं होती केदारनाध यात्रा
कांग्रेसियों ने कहा कि क्षेत्र की महिलाएं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर-उधर शहरों में जाकर महंगा इलाज कराने को विवश है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में एक सभा भी की. सभा में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं को धरातल में नहीं उतारने का आरोप लगाया.
कांग्रेसियों ने कहा कि सोमेश्वर अस्पताल के उच्चीकरण की घोषणा भी कांग्रेस कार्यकाल में की गई थी. अस्पताल के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण भी किया जा चुका है, लेकिन भाजपा सरकार यहां एक अदद एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी तक नहीं खोल सकी.