अल्मोड़ा/सोमेश्वर: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण के मामले कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. मंगलवार को अल्मोड़ा और सोमेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और विधायक महेश नेगी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है.
कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी चौघानपाटा चौक एकत्र हुए है, जहां उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान रौतेला ने कहा कि एक तरफ बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. दूसरी तरफ बीजेपी का विधायक एक महिला के साथ लंबे समय से दुराचार कर रहा है. इससे पता चलता है कि बीजेपी महिलाओं और बेटियों के लिए कितनी संवेदनशील है. केवल नारा देकर बेटियों को सुरक्षित नहीं किया जा सकता है.
पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम
वहीं, सोमेश्वर में भी कांग्रेसियों ने इसी मामले पर बीजेपी विधायक महेश नेगी और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार को पुतला भी फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने पीड़ित महिला को न्याय और सुरक्षा दिए जाने की मांग. साथ ही उन्होंने कहा कि 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा देने वाली बीजेपी सरकार के नेताओं से ही बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं है. इस दौरान कांग्रेसियों ने रजिस्ट्रार कानूनगो के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र को एक ज्ञापन भी भेजा है.