अल्मोड़ा: आगामी पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कई घंटों तक चली बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि संगठन को सबसे पहले पार्टी की गुटबाजी को खत्म करनी चाहिए. इस दौरान बैठक में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहे.
बता दें कि आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओ में नया जोश भरने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अल्मोड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. लेकिन बैठक में जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा देने और पार्टी पर जमीनी और समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया. साथ ही मंच पर बैठे दिग्गजों को पार्टी की कार्यसंस्कृति में सुधारने करने की नसीहत दे डाली.
पढ़ें: खुशखबरीः उत्तराखंड पुलिस में होना चाहते हैं भर्ती तो ये खबर जरूर पढ़ें
कार्यकर्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम के बीच जो लोग व्यक्ति विशेष के प्रति नारेबाजी कर कर रहे हैं, वह कभी भी संगठन के लिए समर्पित नहीं हो सकते. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, इस दौरान पार्टी के आला नेता असहज दिखाई दिए और कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश करते रहे.