अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल विभिन्न वर्गों को साधने में जुट गये हैं. दलित एवं शिल्पकारों को साधने के लिए अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा के गुरुणाबाज में आज कांग्रेस द्वारा शिल्पकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत, यशपाल आर्य, गोविंद सिंह कुंजवाल ने शिरकत की.
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए बीजेपी को दलित विरोधी बताया. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को हटाने की बात कही. वही, कांग्रेस के दलित नेता यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलित, वंचित, पिछड़े और कमजोर वर्गों को ऊपर उठाने का काम किया गया है, जबकि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में कमजोर वर्ग के लिए कुछ नहीं किया.
पढे़ं- गलतफहमी में है BJP, इस बार प्रदेश के लोगों को नहीं ठग सकती: गणेश गोदियाल
यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में दलित वर्ग की 19 फीसदी हिस्सेदारी है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में दलित और पिछड़ा वर्ग सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.