अल्मोड़ा: जिले के बेस अस्पताल में स्थापित हार्ट केयर सेंटर का अनुबंध पांच महीने से अधिक आगे नहीं बढ़ाया गया है. अस्पताल के हार्ट केयर सेंटर को स्थायी रूप से संचालित करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेसियों ने अल्मोड़ा जिले में स्थित बेस अस्पताल में हार्ट केयर सेंटर का अनुबंध न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का कहना है कि राज्य सरकार अल्मोड़ा के हार्ट सेंटर को बंद करना चाहती है. यही वजह है कि सरकार अनुबंध को आगे नहीं बढ़ा रही है. कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अल्मोड़ा में हार्ट केयर सेंटर बंद किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगे.
यह भी पढ़ें: स्टिंग मामलाः चिदंबरम के बाद हरदा पर कसा शिकंजा, CBI ने हाई कोर्ट में पेश की जांच रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि यहां हार्ट केयर सेंटर खुलने से कुमाऊं के पहाड़ी जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत व अल्मोड़ा की जनता को लाभ मिल रहा है. सरकार को इस हार्ट केयर सेंटर को स्थायी कर चलाना चाहिए. हालांकि, अभी यहां पर हार्ट केयर सेंटर नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट द्वारा पहले की तरह ही संचालित किया जा रहा है, लेकिन पांच माह से सरकार से इसका अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया गया है. इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है.