सोमेश्वर: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से चनौदा तक कांग्रेसियों ने करीब 4 किलोमीटर लंबी पैदल भारत जोड़ा यात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेसियों ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा सहित अनेक मुद्दों को लेकर नारेबाजी की.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोमेश्वर के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमेश्वर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली. यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के मामले जनता के सम्मुख रखे. शनिवार को जिलाध्यक्ष पितांबर पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हुकुम सिंह बोरा स्मारक सोमेश्वर से शुरू हुई, जो सोमेश्वर बाजार, जाल, अधूरिया, धौलाड़ होते हुए 4 किमी की पैदल यात्रा कर शहीद स्मारक चनौदा में पहुंची.
पढ़ें- CM धामी का दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरा, आजीविका महोत्सव का किया शुभारंभ
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के शहीदों और दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर याद किया गया. जिलाध्यक्ष पितांबर पांडेय ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता का हुजूम उमड़ रहा है.