अल्मोड़ा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अल्मोड़ा जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को रानीखेत में कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद अब रानीखेत के मिलिट्री अस्पताल में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है. इस नए कोविड अस्पताल का शुभारंभ सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत देहरादून से वर्चुअल माध्यम से करेंगे.
इस कोविड अस्पताल में रानीखेत व रानीखेत के निकटवर्ती क्षेत्र के कोरोना मरीजों उपचार किया जाएगा. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से सोमवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा. इस सुविधा केंद्र में कुल 50 बेड की क्षमता है. जिसमें 10 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे. रानीखेत व निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को अब कोविड के इलाज के लिए अल्मोड़ा जिला मुख्यालय नहीं आना होगा.