ETV Bharat / state

सीएम धामी ने सल्ट में जनसभा को किया संबोधित, जनता को 60 करोड़ से अधिक की दी सौगात

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:51 PM IST

टिहरी जिले की प्रतापगनर विधानसभा दौरे के बाद सीएम धामी अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने सल्ट और देघाट में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया.

CM Pushkar Singh Dhami laid foundation stone and inaugurated schemes worth more than 60 crores in Salt Vidhan Sabha
सल्ट विधानसभा में सीएम पुष्कर धामी

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के देघाट पंहुचे. जहां उन्होने विधानसभा क्षेत्र सल्ट की 63.33 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया. जिनमें 1732.25 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व 4601.67 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण शामिल हैं.

देघाट में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कई घोषणायें की. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार विकास की ओर लगातार अग्रसर है. उनके नेतृत्व में प्रदेश 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की ओर अग्रसर है.

सल्ट विधानसभा में सीएम पुष्कर धामी

पढ़ें-CM धामी ने सेम नागराजा त्रिवार्षिक मेले में की शिरकत, क्षेत्रवासियों को कई विकास योजनाओं की दी सौगत

सीएम धामी ने कहा सरकार हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रही है. सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 44 लाख लोगों के कार्ड बनाये हैं. इसमें 3 लाख 40 हजार से अधिक मरीजों का उपचार करवाया जा चुका है.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के इशारे पर हो रहा अवैध खनन, आप नेता नरेश शर्मा का आरोप

उन्होंने कहा कि सरकार ने आशा, आंगनबाड़ी व पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है. देश में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये खेल नीति 2021 लागू की गई है. प्रदेश में कोविड से प्रभावित हर वर्ग को आर्थिक सहायता भी हमारी सरकार ने दी है. सरकार ने 24 हजार पदों को भरने की घोषणा भी की. जिसमें 10 हजार पदों पर विज्ञापन निकल चुके हैं. इनमें प्रक्रिया भी गतिमान है.

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के देघाट पंहुचे. जहां उन्होने विधानसभा क्षेत्र सल्ट की 63.33 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया. जिनमें 1732.25 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व 4601.67 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण शामिल हैं.

देघाट में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कई घोषणायें की. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार विकास की ओर लगातार अग्रसर है. उनके नेतृत्व में प्रदेश 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की ओर अग्रसर है.

सल्ट विधानसभा में सीएम पुष्कर धामी

पढ़ें-CM धामी ने सेम नागराजा त्रिवार्षिक मेले में की शिरकत, क्षेत्रवासियों को कई विकास योजनाओं की दी सौगत

सीएम धामी ने कहा सरकार हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रही है. सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 44 लाख लोगों के कार्ड बनाये हैं. इसमें 3 लाख 40 हजार से अधिक मरीजों का उपचार करवाया जा चुका है.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के इशारे पर हो रहा अवैध खनन, आप नेता नरेश शर्मा का आरोप

उन्होंने कहा कि सरकार ने आशा, आंगनबाड़ी व पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है. देश में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये खेल नीति 2021 लागू की गई है. प्रदेश में कोविड से प्रभावित हर वर्ग को आर्थिक सहायता भी हमारी सरकार ने दी है. सरकार ने 24 हजार पदों को भरने की घोषणा भी की. जिसमें 10 हजार पदों पर विज्ञापन निकल चुके हैं. इनमें प्रक्रिया भी गतिमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.