ETV Bharat / state

द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी समेत 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला - अल्मोड़ा में आचार संहिता का उल्लंघन

द्वाराहाट के पूर्व विधायक और यूकेडी प्रत्याशी पुष्पेश त्रिपाठी समेत 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, ये मुकदमा आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले में हुआ है.

Pushpesh Tripathi violation of code of conduct
पुष्पेश त्रिपाठी पर मुकदमा
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:33 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 12:38 PM IST

अल्मोड़ाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसी कड़ी में चुनाव फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यूकेडी प्रत्याशी और पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी समेत 38 लोगों के खिलाफ आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति जनसभा की थी. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया.

पुलिस के मुताबिक, द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने चौखुटिया में एक व्यक्ति के घर की छत पर कोरोना गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर और बिना अनुमति के सभा आयोजित की थी. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक पुष्पेश समेत 38 लोगों के खिलाफ थाना चौखुटिया में आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है.

पूर्व विधायक सहित 38 के खिलाफ मुकदमा.

ये भी पढ़ेंः आचार संहिता उल्लंघन पर विधायक भरत चौधरी के खिलाफ नोटिस जारी, 24 घंटे के भीतर देना होगा जबाव

वहीं, पुलिस जनसभा में उपस्थित सभी लोगों को चिन्हित कर रही है. बता दें कि पुष्पेश त्रिपाठी वर्तमान में द्वाराहाट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी हैं. वो पूर्व में इस क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं वे प्रखर समाजवादी और इस क्षेत्र की जानी मानी शख्सियत स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी के बेटे हैं.

अल्मोड़ाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसी कड़ी में चुनाव फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यूकेडी प्रत्याशी और पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी समेत 38 लोगों के खिलाफ आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति जनसभा की थी. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया.

पुलिस के मुताबिक, द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने चौखुटिया में एक व्यक्ति के घर की छत पर कोरोना गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर और बिना अनुमति के सभा आयोजित की थी. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक पुष्पेश समेत 38 लोगों के खिलाफ थाना चौखुटिया में आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है.

पूर्व विधायक सहित 38 के खिलाफ मुकदमा.

ये भी पढ़ेंः आचार संहिता उल्लंघन पर विधायक भरत चौधरी के खिलाफ नोटिस जारी, 24 घंटे के भीतर देना होगा जबाव

वहीं, पुलिस जनसभा में उपस्थित सभी लोगों को चिन्हित कर रही है. बता दें कि पुष्पेश त्रिपाठी वर्तमान में द्वाराहाट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी हैं. वो पूर्व में इस क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं वे प्रखर समाजवादी और इस क्षेत्र की जानी मानी शख्सियत स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी के बेटे हैं.

Last Updated : Feb 17, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.