अल्मोड़ाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसी कड़ी में चुनाव फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यूकेडी प्रत्याशी और पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी समेत 38 लोगों के खिलाफ आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति जनसभा की थी. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया.
पुलिस के मुताबिक, द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने चौखुटिया में एक व्यक्ति के घर की छत पर कोरोना गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर और बिना अनुमति के सभा आयोजित की थी. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक पुष्पेश समेत 38 लोगों के खिलाफ थाना चौखुटिया में आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः आचार संहिता उल्लंघन पर विधायक भरत चौधरी के खिलाफ नोटिस जारी, 24 घंटे के भीतर देना होगा जबाव
वहीं, पुलिस जनसभा में उपस्थित सभी लोगों को चिन्हित कर रही है. बता दें कि पुष्पेश त्रिपाठी वर्तमान में द्वाराहाट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी हैं. वो पूर्व में इस क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं वे प्रखर समाजवादी और इस क्षेत्र की जानी मानी शख्सियत स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी के बेटे हैं.