अल्मोड़ाः हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे पर गरमपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे की सूचना पाकर पहुंची खैरना थाना पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर अपने घर रवाना हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार, अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अल्मोड़ा की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. राहगीर और स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना खैरना पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलने के बाद खैरना चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई. जब टीम गरमपानी के पास पहुंची तो एक कार करीब 30 मीटर नीचे खाई में गिरी मिली. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः कीर्तिनगर में खाई में गिरी बोलेरो, गुजरात के तीन लोग घायल
वहीं, टीम जब नदी में उतरी तो कार संख्या UK 04 M 1313 में एक युवक का शव पड़ा मिला. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को कार चालक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला. जिससे उसकी शिनाख्त अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ला निवासी कमल कुमार वर्मा पुत्र बीएल वर्मा के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कमल कुमार की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर अल्मोड़ा की ओर रवाना हो गए हैं. इस हादसे के बाद कमल कुमार के घर में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल, यह हादसा कैसे हुआ? पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.