ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के ज्योली में कार खाई में गिरी, शिक्षक की मौत, दो महिलाएं घायल

अल्मोड़ा के ज्योली के पास कार खाई में गिरने से शिक्षक की जान चली गई. जबकि, कार सवार दो महिलाएं घायल हो गईं. हादसे के वक्त महिलाएं कार से छिटकर बाहर गिर गई थीं. जिससे उनकी जान बच पाई.

Car fell into ditch near JeoliKote
ज्योली में कार खाई में गिरी
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 5:33 PM IST

अल्मोड़ाः रानीखेत अल्मोड़ा हाइवे पर एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक शिक्षक की मौत हो गई. जबकि, दो महिलाएं घायल हो गईं. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने कार में फंसे शिक्षक को बाहर निकाला और बेस अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

teacher death in almora
ज्योली में कार खाई में गिरी

जानकारी के मुताबिक, ज्योली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और पूर्व सभासद सचिन टम्टा मंगलवार की सुबह अपनी क्विड कार संख्या UK 01 1899 से विद्यालय गए. विद्यालय से लौटते समय जब वो ज्योली लिंक मार्ग के पास पहुंचे तो कार असंतुलित हो गई और सड़क छोड़ करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी.

teacher death in almora
शिक्षक सचिन टम्टा की मौत

बताया जा रहा है कि कार में ज्योली निवासी हेमा देवी पत्नी दया किशन और बस गांव की बचुली देवी पत्नी गोपाल सिंह सवार थे. कार के गिरते ही ये दोनों महिलाएं छिटक कर बाहर गिर गईं. जिससे उन्हें हल्की चोटें आई. वहीं, कार चालक सचिन टम्टा अंदर ही फंसे रह गए और कार के साथ खाई में जा गिरे. हादसे की सूचना पर फायर यूनिट और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची.

teacher death in almora
खाई में गिरी कार
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, MP के चार लोगों की मौत, सात घायल

उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सचिन टम्टा को बाहर निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के कारण प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि कार स्लिप होने से दुर्घटना हुई. हादसे की वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

पालिका पूर्व सभासद भी रहे सचिनः पालिका के पूर्व सभासद रहे सचिन टम्टा अपनी मधुर वाणी एवं व्यवहार के चलते लोकप्रिय थे. हंसमुख और मिलनसार पूर्व सभासद व शिक्षक सचिन टम्टा के निधन से हर कोई स्तब्ध है. उनकी मौत की सूचना के बाद नगर समेत शिक्षक वर्ग में शोक की लहर है.

अल्मोड़ाः रानीखेत अल्मोड़ा हाइवे पर एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक शिक्षक की मौत हो गई. जबकि, दो महिलाएं घायल हो गईं. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने कार में फंसे शिक्षक को बाहर निकाला और बेस अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

teacher death in almora
ज्योली में कार खाई में गिरी

जानकारी के मुताबिक, ज्योली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और पूर्व सभासद सचिन टम्टा मंगलवार की सुबह अपनी क्विड कार संख्या UK 01 1899 से विद्यालय गए. विद्यालय से लौटते समय जब वो ज्योली लिंक मार्ग के पास पहुंचे तो कार असंतुलित हो गई और सड़क छोड़ करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी.

teacher death in almora
शिक्षक सचिन टम्टा की मौत

बताया जा रहा है कि कार में ज्योली निवासी हेमा देवी पत्नी दया किशन और बस गांव की बचुली देवी पत्नी गोपाल सिंह सवार थे. कार के गिरते ही ये दोनों महिलाएं छिटक कर बाहर गिर गईं. जिससे उन्हें हल्की चोटें आई. वहीं, कार चालक सचिन टम्टा अंदर ही फंसे रह गए और कार के साथ खाई में जा गिरे. हादसे की सूचना पर फायर यूनिट और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची.

teacher death in almora
खाई में गिरी कार
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, MP के चार लोगों की मौत, सात घायल

उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सचिन टम्टा को बाहर निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के कारण प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि कार स्लिप होने से दुर्घटना हुई. हादसे की वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

पालिका पूर्व सभासद भी रहे सचिनः पालिका के पूर्व सभासद रहे सचिन टम्टा अपनी मधुर वाणी एवं व्यवहार के चलते लोकप्रिय थे. हंसमुख और मिलनसार पूर्व सभासद व शिक्षक सचिन टम्टा के निधन से हर कोई स्तब्ध है. उनकी मौत की सूचना के बाद नगर समेत शिक्षक वर्ग में शोक की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.