ETV Bharat / state

Almora Car Accident: खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे छात्रों की कार खाई में गिरी, 8 घायल

Car fell into ditch अल्मोड़ा जिले में सड़क हादसा हुआ है. अल्मोड़ा के टाटिक रोड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. खाई में गिरी इस कार में सवार छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे. हादसे में कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Almora Car Accident
अल्मोड़ा हादसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 5:34 PM IST

अल्मोड़ा में कार खाई में गिरने से शिक्षक समेत 7 स्कूली बच्चे घायल

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गुरुवार 5 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां टाटिक हेलीपेड के पास स्कूली बच्चों की कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में शिक्षक समेत सात स्कूली बच्चें गभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.

  • अल्मोड़ा, टाटिक रोड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है जिसमें शिक्षक सहित 07 मासूम स्कूली बच्चे सवार थे। सूचना पर पहुंची अल्मोड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को खाई से सकुशल रेस्क्यू कर उपचार के लिए बेस चिकित्सालय पहुंचाया।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/RJJtPqvpEB

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जा रहा है कि शिक्षक ही अपनी निजी कार से बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लेकर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में टाटिक हेलीपेड पास ये हादसा हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी विनीत तोमर और एसएसपी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी: जानकारी के मुताबिक सभी बच्चें राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाठा मठिना के है, जो खेरदा में होने वाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने कार से जा रहे थे. हेडमास्टर प्रकाश जोशी खुद ही कार चला रहे थे. कार के खाई में गिरने की सूचना ग्रामीणों ने ही पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से सभी को बेस अस्पताल भेजा.

Almora Car Accident
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू किया

घायलों बच्चों के नाम: सड़क हादसे में घायल हुए बच्चों के नाम पीयूष पलानी, दक्ष नैनवाल, मयंक पाली, दीपांशु आर्या, आयुष आर्या, नेहा आर्या और लीला आर्या है. डॉक्टरों ने बताया कि दक्ष नैलवाल, पीयूष पलानी, आयुष और शिक्षक प्रकाश चंद्र जोशी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. ग्राम प्रधान शिवराज रौतेला ने बताया कि सड़क हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. वहीं, सड़क किनारे पड़े मलबे को भी हादसे का कारण कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में हादसे का शिकार हुई स्कूल बस, बच्चों को आई मामूली चोटें, चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

एंबुलेंस की हालत देख लोगों को आया गुस्सा: गंभीर रूप से घायल मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए 108 की जो एंबुलेंस बुलाई गई थी, उसकी हालत काफी खराब थी, जिसके देखकर लोगों की गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया, क्योंकि एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा. हालांकि कोई और ऑप्शन नहीं होने के कारण मरीजों की खस्ताहाल एंबुलेंस से हल्द्वानी भेजना पड़ा.

Almora Car Accident
हादसे में कार चला रहे हेडमास्टर भी घायल हुए हैं

कांग्रेस का आरोप: स्वास्थ्य सेवाओं की इस हालत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने बीजेपी सरकार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज तो खोल दिया, लेकिन सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. दो-दो कैबिनेट मंत्री अल्मोड़ा से आते है, लेकिन एक भी इन बच्चों को देखने नहीं आया है.

वहीं, अल्मोड़ा के जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर घायलों को अच्छा उपचार मिल सके, इसके लिए उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है. क्योंकि सभी सुविधाएं सभी स्थानों पर नहीं मिल सकती. रेफर किए गए घालयों को पूरी सावधानी के साथ रेफर किया गया है.

अल्मोड़ा में कार खाई में गिरने से शिक्षक समेत 7 स्कूली बच्चे घायल

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गुरुवार 5 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां टाटिक हेलीपेड के पास स्कूली बच्चों की कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में शिक्षक समेत सात स्कूली बच्चें गभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.

  • अल्मोड़ा, टाटिक रोड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है जिसमें शिक्षक सहित 07 मासूम स्कूली बच्चे सवार थे। सूचना पर पहुंची अल्मोड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को खाई से सकुशल रेस्क्यू कर उपचार के लिए बेस चिकित्सालय पहुंचाया।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/RJJtPqvpEB

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जा रहा है कि शिक्षक ही अपनी निजी कार से बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लेकर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में टाटिक हेलीपेड पास ये हादसा हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी विनीत तोमर और एसएसपी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी: जानकारी के मुताबिक सभी बच्चें राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाठा मठिना के है, जो खेरदा में होने वाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने कार से जा रहे थे. हेडमास्टर प्रकाश जोशी खुद ही कार चला रहे थे. कार के खाई में गिरने की सूचना ग्रामीणों ने ही पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से सभी को बेस अस्पताल भेजा.

Almora Car Accident
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू किया

घायलों बच्चों के नाम: सड़क हादसे में घायल हुए बच्चों के नाम पीयूष पलानी, दक्ष नैनवाल, मयंक पाली, दीपांशु आर्या, आयुष आर्या, नेहा आर्या और लीला आर्या है. डॉक्टरों ने बताया कि दक्ष नैलवाल, पीयूष पलानी, आयुष और शिक्षक प्रकाश चंद्र जोशी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. ग्राम प्रधान शिवराज रौतेला ने बताया कि सड़क हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. वहीं, सड़क किनारे पड़े मलबे को भी हादसे का कारण कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में हादसे का शिकार हुई स्कूल बस, बच्चों को आई मामूली चोटें, चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

एंबुलेंस की हालत देख लोगों को आया गुस्सा: गंभीर रूप से घायल मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए 108 की जो एंबुलेंस बुलाई गई थी, उसकी हालत काफी खराब थी, जिसके देखकर लोगों की गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया, क्योंकि एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा. हालांकि कोई और ऑप्शन नहीं होने के कारण मरीजों की खस्ताहाल एंबुलेंस से हल्द्वानी भेजना पड़ा.

Almora Car Accident
हादसे में कार चला रहे हेडमास्टर भी घायल हुए हैं

कांग्रेस का आरोप: स्वास्थ्य सेवाओं की इस हालत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने बीजेपी सरकार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज तो खोल दिया, लेकिन सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. दो-दो कैबिनेट मंत्री अल्मोड़ा से आते है, लेकिन एक भी इन बच्चों को देखने नहीं आया है.

वहीं, अल्मोड़ा के जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर घायलों को अच्छा उपचार मिल सके, इसके लिए उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है. क्योंकि सभी सुविधाएं सभी स्थानों पर नहीं मिल सकती. रेफर किए गए घालयों को पूरी सावधानी के साथ रेफर किया गया है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.