अल्मोड़ा: शहर में पेयजल की समस्या को देखते हुए प्राकृतिक जल स्रोतों को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से नगर पालिका को बजट भी जारी कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से बताया रहा रहा है कि जल्द ही नौलों को ठीक कर शहर वासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया नारसन बॉर्डर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी का कहना है कि ऐसे ही 38 नौलों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें जल्द दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 75 लाख रुपए का बजट नगर पालिका को आवंटित हुआ है. पालिका प्रशासन की ओर से जल्द ही इन 38 नलों को दुरुस्त करवाने का काम शुरू कराया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को गर्मियों में पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी.