रानीखेत: कोरोना वायरस को रोकने के लिए सफाई में लगे पर्यावरण मित्रों को छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सम्मानित किया. कैंट सभागार में कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर राठौर ने कहा कि पर्यावरण मित्र अपनी परवाह किए बगैर सफाई कार्य में लगे हैं, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय इनका सहयोग व योगदान सराहनीय है.
बता दें कि प्रशासन द्वारा सील किए गए कुरेशियन मोहल्ले, सुदामापुरी व लोअर खड़ी बाजार सहित नगर में सफाई का जिम्मा पर्यावरण मित्र संभाले हैं. ब्रिगेडियर राठौर ने कहा कि शीघ्र ही अन्य कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया जायेगा. कैंट क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों के साथ ही स्वच्छता अधीक्षक अजय प्रताप व निरीक्षक चंदन कुमार भी नजर रख रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए छावनी परिषद के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन दिया.
पढ़ें: कांग्रेस ने मेयर को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभाव का लगाया आरोप
छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद ने परिषद के अध्यक्ष को दो लाख 74 हजार का चेक सौंपा. इस मौके पर छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी सहित छावनी के सभासद मौजूद रहे. कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना पूरी तरह तैयार है. सैन्य क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. उन्होंने कैंट क्षेत्र में रह रहे लोगों को नियमों का पालन करने की सलाह दी.