ETV Bharat / state

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर बना पुल खतरे की जद में आया, यातायात को रोका गया - Routed divert

अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बना वर्षों पुराना पुल खतरे की जद में आ गया है। बीती रात हुई बारिश से पुल के बीचो बीच गड्ढा होने से खतरा बढ़ गया है। एहतियातन हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है.

क्वारब पुल में आई दरार
क्वारब पुल में आई दरार
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 2:23 PM IST

अल्मोड़ा: हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाडर टूटने से क्वारब पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण पुल के बीचों-बीच एक एक बड़ा सा गड्ढा बन गया. पुल पर तत्काल बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल विकल्प के तौर पर बड़े वाहनों के रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है.

बड़े वाहनों के गुजरने से हुआ क्षतिग्रस्त

जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित क्वारब पुल का स्टील गाडर काफी पुराना है. पुल को लंबे समय से मरम्मत की दरकार थी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. आशंका यह भी जताई जा रही है कि तड़के किसी बड़े वाहन के गुजरने से पुल में यह दरार आई है. स्थानीय लोगों ने नैनीताल आपदा कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दे दी है.

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर बने पुल में आई दरार

पढ़ें: अल्मोड़ा के चोपड़ाथल में बरामद हुआ 320 किलो अवैध विस्फोटक, एक गिरफ्तार

मरम्मत का काम जारी

इसके बाद एनएच हल्द्वानी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एनएच के सहायक अभियंता महेश चंद्र जोशी के अनुसार पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. प्लेट को अपनी जगह लाया जा रहा है. फिलहाल मरम्मत के काम को देखते हुए यातायात अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है. उम्मीद है कि मरम्मत कार्य पूरा होने पर देर शाम तक पुल पर आवाजाही शुरू हो जाएगी. फिलहाल वाहनों को वाया रानीखेत भेजा जा रहा है.

अल्मोड़ा की लाइफ लाइन क्वारब पुल

बता दें कि अल्मोड़ा को नैनीताल जनपद से जोड़ने वाली सड़प पर कोसी नदी के ऊपर बना क्वारब पुल काफी पुराना है. पुल का एक छोर अल्मोड़ा जिले में आता है, जबकि दूसरा छोर नैनीताल जिले में आता है. हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का यह पुल अल्मोड़ा जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस पुल के द्वारा ही हल्द्वानी मंडी से अल्मोड़ा के लिए खाद्य सामग्री, निर्माण सामग्री व अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति होती है.

अल्मोड़ा: हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाडर टूटने से क्वारब पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण पुल के बीचों-बीच एक एक बड़ा सा गड्ढा बन गया. पुल पर तत्काल बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल विकल्प के तौर पर बड़े वाहनों के रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है.

बड़े वाहनों के गुजरने से हुआ क्षतिग्रस्त

जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित क्वारब पुल का स्टील गाडर काफी पुराना है. पुल को लंबे समय से मरम्मत की दरकार थी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. आशंका यह भी जताई जा रही है कि तड़के किसी बड़े वाहन के गुजरने से पुल में यह दरार आई है. स्थानीय लोगों ने नैनीताल आपदा कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दे दी है.

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर बने पुल में आई दरार

पढ़ें: अल्मोड़ा के चोपड़ाथल में बरामद हुआ 320 किलो अवैध विस्फोटक, एक गिरफ्तार

मरम्मत का काम जारी

इसके बाद एनएच हल्द्वानी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एनएच के सहायक अभियंता महेश चंद्र जोशी के अनुसार पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. प्लेट को अपनी जगह लाया जा रहा है. फिलहाल मरम्मत के काम को देखते हुए यातायात अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है. उम्मीद है कि मरम्मत कार्य पूरा होने पर देर शाम तक पुल पर आवाजाही शुरू हो जाएगी. फिलहाल वाहनों को वाया रानीखेत भेजा जा रहा है.

अल्मोड़ा की लाइफ लाइन क्वारब पुल

बता दें कि अल्मोड़ा को नैनीताल जनपद से जोड़ने वाली सड़प पर कोसी नदी के ऊपर बना क्वारब पुल काफी पुराना है. पुल का एक छोर अल्मोड़ा जिले में आता है, जबकि दूसरा छोर नैनीताल जिले में आता है. हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का यह पुल अल्मोड़ा जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस पुल के द्वारा ही हल्द्वानी मंडी से अल्मोड़ा के लिए खाद्य सामग्री, निर्माण सामग्री व अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति होती है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.