सोमेश्वर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य को कोरोना महामारी से बचाने की गोलू देवता से गुहार लगाई है. भाजपाइयों ने चौड़ा के प्राचीन गोलू मंदिर में रविवार को हवन और पूजा अनुष्ठान कर राज्य मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की.
पढ़ें - कोरोना समीक्षा: राज्यमंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
बताते चलें कि बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद वह देहरादून में होम आइसोलेट हैं. भाजपा मंडल सोमेश्वर के कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री की कोरोना महामारी से रक्षा करने की प्रार्थना करते हुए गोलू मंदिर में हवन और यज्ञ किया. विधि विधान से हवन यज्ञ करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने समूचे क्षेत्र की कोरोना से रक्षा की गोलू से गुहार लगाई. इधर ताकुला में बजरंग बली मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूजा अनुष्ठान कर राज्यमंत्री की दीर्घायु और स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की.
बेरीनाग में मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई
जहां एक ओर लोग लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस लोगों को इसे जागरुक करने में लगी है. इसे लेकर बेरीनाग में पुलिस का अभियान लगातार जारी है. कोरोना को लेकर पुलिस सख्त हो गया है और बिना मास्क के बाहर घूम रहे लोगों के चालान काट रहा है. साथ ही लोगों को नि:शुल्क मास्क भी बांटे जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को थाने के विभिन्न क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक लोगों को बिना मास्क के घुमने पर चालान करने के साथ ही उन्हे निःशुल्क मास्क वितरण करने के साथ लोगों को मास्क पहने के लिए जागरूक भी किया.
बेरीनाग में आज 14 लोग कोरोना संक्रमित
गंगोलीहाट में कोरोना संकट रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज चौथे दिन भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार 10 से अधिक रही. आज कोरोना के कुल 230 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमे से 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 216 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव निकली.
आज आई कोरोना रिपोर्ट में जीआईसी भूली गांव से 5, जीआईसी चौरपाल से 2, जीआईसी पव्वाधार से एक, रावलगांव में 2, भूलीगांव से 2, ग्राम जाखनी से 1 और पव्वाधार ग्रामीण क्षेत्र से 1 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट के प्रभारी डॉ. पवन कार्की ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट करने की व्यवस्था की जा रही हैं और उक्त सभी संक्रमित लोगो के संपर्क में आये अन्य लोगों की जांच पड़ताल कर उनके कोरोना सैंपल लिए जाएंगे. गंगोलीहाट में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 203 पहुंच चुकी हैं. जिनमे से 65 लोग इस समय संक्रमित है और 138 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.