सोमेश्वर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का भी संकल्प लिया.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी मंडल कमेटी ने पार्टी कार्यालय में डॉ. मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र कैड़ा ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता है. जो कश्मीर आज पीएम मोदी की इच्छाशक्ति से भारत का अभिन्न अंग बन चुका है, उस कश्मीर को लेकर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'एक देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान' का नारा दिया था.
पढ़ें- रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर दो कारों की टक्कर में कई घायल
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक मीडिया प्रभारी ललित मोहन मेहरा ने बताया कि डॉ मुखर्जी को 1953 में बगैर अनुमति के कश्मीर में घुसने के प्रयास के आरोप में 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. 23 जून 1953 को पुलिस कस्टडी में ही उनकी मौत हो गई थी. ऐसे में आज हम सभी कश्मीर में जीवन का बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को याद करते हैं और नमन करते हैं.
पढ़ें- बाबा रामदेव का दावा बना ली कोरोना की 'रामबाण' दवा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में की घोषणा
पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी व मीडिया प्रभारी ललित मोहन आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.