अल्मोड़ा/धनौल्टी: भाजपा के मंडल प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है. इसी क्रम में अल्मोड़ा और धनौल्टी में भाजपा के मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. अल्मोड़ा में बीजेपी का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम शुरू हो चुका है. अल्मोड़ा पहुँचे पूर्व सांसद बलराज पासी ने अल्मोड़ा विधानसभा के लिए कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र दिया.
वहीं, बीजेपी अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि बीजेपी का पूरे प्रदेश में इन दिनों मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम चल रहा है. इसी क्रम में अल्मोड़ा और जागेश्वर विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत दिलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण वर्ग एक दिन में 4 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.
धनौल्टी में प्रशिक्षण शिविर
टिहरी जनपद के विकासखंड थौलधार के सभागार में बीजेपी थौलधार के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की शुरूवात की गई. जिसमे थौलधार मण्डल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर आदित्य चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य कार्यकर्ता को इस रूप से प्रशिक्षित कर तैयार करना है कि वे भारत निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकें.