ETV Bharat / state

9 Years Of Modi Govt: अल्मोड़ा में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान, अजय टम्टा ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां - अजय भट्ट ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में कुमाऊं की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पार्टी के मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से सांसद और अजय टम्टा ने भी संबोधित किया.

9 Years Of Modi Govt
बीजेपी का महा सम्मेलन
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 11:17 AM IST

अल्मोड़ा में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान

अल्मोड़ा: भाजपा कार्यालय में विधानसभा महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के विभिन्न मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन किया गया. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां में अभी से जुट जाने और पिछले लोकसभा चुनाव के जीत के रिकॉर्ड को पार कर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए चर्चा कर टिप्स दिए गए.

अजय टम्टा ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां: कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा ने कहा कि कश्मीर से 370 व 35A जैसे धाराएं समाप्त कर ऐतिहासिक निर्णय लेकर यह साबित कर दिया कि जो कहते हैं वह करते हैं. भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जाएगा. हमारी पार्टी की विचारधारा में देश प्रथम है. वहीं अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम पार्टी कर रही है.

9 Years Of Modi Govt
बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान में पार्टी कार्यकर्ता

बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान: सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अल्मोड़ा जिले में अस्सी हजार परिवारों को रोज राशन देने का काम सरकार ने किया है. वहीं कहा कि पार्टी के विभिन्न मोर्चों को निर्देश दिया गया कि वह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों को पहुंचाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी जीत के पुराने रिकॉर्ड को पार कर नया रिकॉर्ड बना सके.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में नितिन पटेल ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान, मंदिरों में ड्रेस कोड का किया समर्थन

बीजेपी उपाध्यक्ष ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां: वहीं कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने स्वयं के प्रयास से विधानसभा अल्मोड़ा में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. वहीं भविष्य के कार्यों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के तथाकथित लोग हो रहे विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए जनता की समस्याओं को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाए.

अल्मोड़ा में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान

अल्मोड़ा: भाजपा कार्यालय में विधानसभा महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के विभिन्न मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन किया गया. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां में अभी से जुट जाने और पिछले लोकसभा चुनाव के जीत के रिकॉर्ड को पार कर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए चर्चा कर टिप्स दिए गए.

अजय टम्टा ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां: कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा ने कहा कि कश्मीर से 370 व 35A जैसे धाराएं समाप्त कर ऐतिहासिक निर्णय लेकर यह साबित कर दिया कि जो कहते हैं वह करते हैं. भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जाएगा. हमारी पार्टी की विचारधारा में देश प्रथम है. वहीं अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम पार्टी कर रही है.

9 Years Of Modi Govt
बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान में पार्टी कार्यकर्ता

बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान: सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अल्मोड़ा जिले में अस्सी हजार परिवारों को रोज राशन देने का काम सरकार ने किया है. वहीं कहा कि पार्टी के विभिन्न मोर्चों को निर्देश दिया गया कि वह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों को पहुंचाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी जीत के पुराने रिकॉर्ड को पार कर नया रिकॉर्ड बना सके.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में नितिन पटेल ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान, मंदिरों में ड्रेस कोड का किया समर्थन

बीजेपी उपाध्यक्ष ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां: वहीं कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने स्वयं के प्रयास से विधानसभा अल्मोड़ा में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. वहीं भविष्य के कार्यों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के तथाकथित लोग हो रहे विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए जनता की समस्याओं को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाए.

Last Updated : Jun 15, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.