ETV Bharat / state

पन्ना प्रमुखों से होगा बूथ सशक्तिकरण, बीजेपी ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारियां - मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना

भाजपा बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों के गठन में जुट गई है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे भाजपा की कसरत के तौर पर देखा जा रहा है. जिसके लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता जमीन मजबूत करने में जुटे हैं. बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों का गठन इसी कड़ी में किया गया पहला काम है.

बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों के गठन पर जुटी भाजपा
बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों के गठन पर जुटी भाजपा
author img

By

Published : May 7, 2023, 4:02 PM IST

अल्मोड़ा: आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों के गठन में जुट गई है. इसी के तहत पातालदेवी स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के संगठन को मजबूत करने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में तेजी लाने की बात पर जोर दिया गया.

जन-जन तक पहुंचाएं सरकारी योजनाएं: राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने प्रदेश संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. वहीं कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उसका लाभ आम जनता को दिलाना जरुरी है. उन्होंने कहा सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, अंत्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आदि अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड और मंत्री प्रेमचंद मारपीट प्रकरण पर विपक्ष का हल्ला बोल, महिला कांग्रेस का सचिवालय कूच

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं: वहीं राज्य सरकार की ओर से वृद्धा पेंशन योजना, गौरा देवी कन्या धन योजना, विधवा पेंशन योजना, अटल आयुष्मान योजना, फ्री लैपटॉप योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना, उत्तराखंड एक रुपए पानी कनेक्शन योजना, विवाह शादी अनुदान योजना है. इसे प्रत्येक कार्यकर्ता को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत है. प्रदेश के संगठन महामंत्री अजय ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर देते हुए अल्मोड़ा जिला संगठन के कार्यों को और अधिक विस्तार देने की बात कही. उन्होंने बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों का गठन कर शीध्र पूरा डाटा प्रदेश सरकार को भेजने के निर्देश दिए. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा एवं संचालन धर्मेन्द्र बिष्ट ने किया.

अल्मोड़ा: आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों के गठन में जुट गई है. इसी के तहत पातालदेवी स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के संगठन को मजबूत करने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में तेजी लाने की बात पर जोर दिया गया.

जन-जन तक पहुंचाएं सरकारी योजनाएं: राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने प्रदेश संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. वहीं कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उसका लाभ आम जनता को दिलाना जरुरी है. उन्होंने कहा सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, अंत्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आदि अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड और मंत्री प्रेमचंद मारपीट प्रकरण पर विपक्ष का हल्ला बोल, महिला कांग्रेस का सचिवालय कूच

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं: वहीं राज्य सरकार की ओर से वृद्धा पेंशन योजना, गौरा देवी कन्या धन योजना, विधवा पेंशन योजना, अटल आयुष्मान योजना, फ्री लैपटॉप योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना, उत्तराखंड एक रुपए पानी कनेक्शन योजना, विवाह शादी अनुदान योजना है. इसे प्रत्येक कार्यकर्ता को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत है. प्रदेश के संगठन महामंत्री अजय ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर देते हुए अल्मोड़ा जिला संगठन के कार्यों को और अधिक विस्तार देने की बात कही. उन्होंने बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों का गठन कर शीध्र पूरा डाटा प्रदेश सरकार को भेजने के निर्देश दिए. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा एवं संचालन धर्मेन्द्र बिष्ट ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.