ETV Bharat / state

सोमेश्वर विधानसभा में 2 करोड़ की सड़क का हुआ भूमिपूजन, सालों बाद पूरी हुई ग्रामीणों की मांग

सोमेश्वर विधानसभा में ग्रामीणों की सड़क की मांग (Villagers demand fulfilled in Someshwar assembly) पूरी हुई. यहां के लोग लंबे समय से इसके लिए लामबंद थे. आज इन गांवों के लिए सड़क का भूमिपूजन (Inauguration by performing Bhoomi Pujan in Someshwar Vidhan Sabha ) किया गया.

Road worship in Someshwar assembly
सोमेश्वर विस. में 2 करोड़ से अधिक का लागत की सड़कों का हुआ भूमिपूजन
author img

By

Published : May 12, 2022, 3:54 PM IST

अल्मोड़ा: सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कठपुड़िया-बंगसर मोटर मार्ग और मजखाली क्षेत्र के तल्ली रियूनी-लवासी (क्वैराला) मोटर मार्ग का आज विधायक रेखा आर्य के प्रतिनिधि भुवन जोशी ने भूमिपूजन कर शुभारंभ किया. लगभग 1.5 करोड़ की लागत से बनने वाले 3 किलोमीटर कठपुड़िया-बग्सर मोटर मार्ग और 88.47 लाख की लागत से बनने वाले 2 किलोमीटर तल्ली रियूनी-लवासी (क्वैराला) मोटर मार्ग की मांग लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे.

वहीं, ग्रामीणों की मांग को देखते हुए आखिरकार यह सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ है. जिसके बाद आज इन दोनों सड़क मार्ग के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. सड़क के निर्माण की खुशी जताते हुए ग्रामीणों ने विधायक रेखा आर्य का आभार जताया.

2 करोड़ से अधिक की लागत की सड़कों का हुआ भूमिपूजन.

पढ़ें- फेसबुक प्रेमी के लिए महिला ने अपने ही घर में डाला डाका, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने कहा सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य अपने क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार तत्पर हैं. उनसे पहले के जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र के विकास की अनदेखी की, लेकिन जब से वह यहां की विधायक हैं वह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर कदम उठा रही हैं. चाहे वह ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाना हो या फिर खेल के मैदान हर जगह वह विकास पहुंचा रही हैं.

अल्मोड़ा: सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कठपुड़िया-बंगसर मोटर मार्ग और मजखाली क्षेत्र के तल्ली रियूनी-लवासी (क्वैराला) मोटर मार्ग का आज विधायक रेखा आर्य के प्रतिनिधि भुवन जोशी ने भूमिपूजन कर शुभारंभ किया. लगभग 1.5 करोड़ की लागत से बनने वाले 3 किलोमीटर कठपुड़िया-बग्सर मोटर मार्ग और 88.47 लाख की लागत से बनने वाले 2 किलोमीटर तल्ली रियूनी-लवासी (क्वैराला) मोटर मार्ग की मांग लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे.

वहीं, ग्रामीणों की मांग को देखते हुए आखिरकार यह सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ है. जिसके बाद आज इन दोनों सड़क मार्ग के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. सड़क के निर्माण की खुशी जताते हुए ग्रामीणों ने विधायक रेखा आर्य का आभार जताया.

2 करोड़ से अधिक की लागत की सड़कों का हुआ भूमिपूजन.

पढ़ें- फेसबुक प्रेमी के लिए महिला ने अपने ही घर में डाला डाका, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने कहा सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य अपने क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार तत्पर हैं. उनसे पहले के जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र के विकास की अनदेखी की, लेकिन जब से वह यहां की विधायक हैं वह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर कदम उठा रही हैं. चाहे वह ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाना हो या फिर खेल के मैदान हर जगह वह विकास पहुंचा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.