चौखुटिया: बाटला हाउस कांड के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शहीद मोहन चंद शर्मा की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. इस मौके पर उनके पैतृक गांव चौखुटिया के तिमिल खाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि बाटला हाउस एनकाउंटर जिसे आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन बाटला हाउस के रूप में जाना जाता है. 11 साल पहले आज ही के दिन यानि 19 सितंबर, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने हमला कर दिया था.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: 66,391 पदों के लिए होगा नामांकन, ऑनलाइन मिलेगी मतगणना की जानकारी
आतंकवादियों के साथ हुई इस मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहे एनकाउंटर विशेषज्ञ और दिल्ली पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा जो चौखुटिया निवासी थे. इस घटना में शहीद हो गए थे. उन्हें वीरता के लिए अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया.