अल्मोड़ा: द्वाराहाट क्षेत्र की एक महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले मोहम्मद चांद को रानीखेत के नरसिंह ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी चांद मोहम्मद के खिलाफ आईपीसी की धारा 366, 376, 506 सहित 3/5 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है. वहीं, मामले का पता चलते ही अनेक हिंदूवादी संगठनों ने रानीखेत में जुलूस निकालकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
चेकअप कराने के बहाने युवक के साथ भागी थी महिला: महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के दौरान बताया कि उसकी पत्नी का रानीखेत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने उसे बीस दिन बाद दोबारा चेकअप के लिए बुलाया था, लेकिन वह चेकअप कराने की बात कहते हुए ईद के दिन रानीखेत चली गई, जिसके बाद से वो वापस नहीं लौटी. महिला के पति ने हेयर सैलून चलाने वाले मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति मोहम्मद चांद पर शक जताते हुए कहा कि वो उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले गया है. मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति से महिला की मुलाकात राजकीय चिकित्सालय में तब हुई थी जब महिला की मां बीमार थी.
आरोपी ने महिला को जान से मारने की दी थी धमकी: रानीखेत कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी चांद को खोजने के लिए पुलिस ने घर और दुकान में दबिश दी, लेकिन वो कहीं नहीं मिला. लगातार खोजबीन के बाद आरोपी मोहम्मद चांद को नरसिंह ग्राउंड के पास स्थित कचहरी लाइन से गिरफ्तार किया गया. उसके साथ बुर्का पहने हुए गुमशुदा महिला को भी बरामद किया गया. पूछताछ में महिला ने बताया कि मोहम्मद चांद उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर नैनीताल ले गया था, जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसने इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
रानीखेत में हिंदू वादी संगठनों ने निकाला जुलूस: उधर, हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश जताते हुए रानीखेत बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला. साथ ही आरोपी युवक के सैलून के सामने प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से एक समुदाय विशेष के कुछ लोग हिंदू महिलाओं को बहला फुसलाकर लव जिहाद में फंसा रहे हैं. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ''पिता मुझ पर रखता है गंदी निगाह, रेप का भी किया प्रयास'' नाबालिग ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताई आपबीती
कांग्रेस कमेटी ने भी की कार्रवाई की मांग: रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने भी थाना कोतवाली पहुंचकर घटना की निंदा की. थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. महिला भी दो बच्चों की मां है. दोनों ने ही अपने-अपने परिवार की जिम्मेदारी को दरकिनार कर ऐसी शर्मनाक हरकत की है, जो कि बर्दाश्त करने की बात नहीं है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में चलती बस में मनचलों ने शिक्षिका से कर दी गंदी हरकत, तलाश में जुटी पुलिस