ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में ट्रक की चपेट में आने से बैंक सुरक्षाकर्मी की मौत

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 7:18 PM IST

अल्मोड़ा में घूमने गए भारतीय स्टेट बैंक के गार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

almora
ट्रक की चपेट में आने से बैंक के गार्ड की मौत

अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया क्षेत्र के बदरीनाथ एनएच- 87 मोटर मार्ग के जमणिया के पास आज सुबह घूमने गए भारतीय स्टेट बैंक के गार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा. वहीं, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. मृतक मूलरूप से देहरादून का रहने वाला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, द्वाराहाट के चौखुटिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गार्ड के पद पर तैनात महेंद्र थापा (45) रोजाना की तरह सुबह चौखुटिया-पाण्डुवाखाल मोटर मार्ग में घूमने निकले थे. लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक के कुचले जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन व थाने को दी.

पढ़ें- नशा मुक्ति केंद्र रेप केस: CCTV फुटेज से खुलेगा राज, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

राजस्व क्षेत्र होने के कारण राजस्व उपनिरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा. मृतक मूलरूप से देहरादून का रहने वाला है और अपने दो छोटे बच्चे व पत्नी के साथ रहता था. राजस्व निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना आज सुबह मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है.

पढ़ें- दून के नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करता था संचालक, वॉर्डन गिरफ्तार

उन्होंने आगे बताया कि मृतक गार्ड अन्य दिनों कुछ साथियों के साथ घूमने जाया करता था. बुधवार को अकेले ही घूमने निकला था. ट्रक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया क्षेत्र के बदरीनाथ एनएच- 87 मोटर मार्ग के जमणिया के पास आज सुबह घूमने गए भारतीय स्टेट बैंक के गार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा. वहीं, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. मृतक मूलरूप से देहरादून का रहने वाला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, द्वाराहाट के चौखुटिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गार्ड के पद पर तैनात महेंद्र थापा (45) रोजाना की तरह सुबह चौखुटिया-पाण्डुवाखाल मोटर मार्ग में घूमने निकले थे. लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक के कुचले जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन व थाने को दी.

पढ़ें- नशा मुक्ति केंद्र रेप केस: CCTV फुटेज से खुलेगा राज, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

राजस्व क्षेत्र होने के कारण राजस्व उपनिरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा. मृतक मूलरूप से देहरादून का रहने वाला है और अपने दो छोटे बच्चे व पत्नी के साथ रहता था. राजस्व निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना आज सुबह मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है.

पढ़ें- दून के नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करता था संचालक, वॉर्डन गिरफ्तार

उन्होंने आगे बताया कि मृतक गार्ड अन्य दिनों कुछ साथियों के साथ घूमने जाया करता था. बुधवार को अकेले ही घूमने निकला था. ट्रक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.