अल्मोड़ा: मैदानी इलाकों के बाद अब पहाड़ी क्षेत्रों में नशा का कारोबार खूब पैर पसार रहा है. ऐसे में युवा पीढ़ी धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है. वहीं, शुक्रवार को अल्मोड़ा में शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था ने नशे के खिलाफ रैली निकाली. जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग कर लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की.
पढ़ें:खनन माफिया कर रहे नई तकनीक इजाद, वन विभाग की कार्रवाई से पस्त हुए हौसले
बता दें कि पहाड़ी इलाकों में नशे में कारोबार खूब फल फूल रहा है. जिसके खिलाफ द्वाराहाट के चौखुटिया में शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था पारस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसमें स्कूली बच्चों ने नगर में रैली निकालकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने छोलिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी.
वहीं, यह जनजागरण रैली मासी के सोमनाथ मेला ग्राउंड से शुरू होकर पूरे बाजार में घूमी. इस दौरान बच्चे के हाथों में बैनर व स्लोगन लिखे पोस्टर 'जन जन का है यह संदेश-नशा मुक्त हो अपना देश' व 'जागो और जगाओ भाई-आदत बुरी भगाओ भाई' जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे.
पढ़ें:पंचायत चुनाव: बेरीनाग में नामांकन पत्रों की खरीद के लिए उमड़ी भीड़
इस आयोजन में प्रतिभाग लेने वाले राइंका व राबाइंका मासी, रामगंगा वैली स्कूल, वीरशिवा स्कूल, हीत बिष्ट पब्लिक स्कूल व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने जोश के साथ भाग लिया. बाद में भूमियां मंदिर परिसर में संकल्प समारोह में बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व प्रतिनिधियों ने नशा मुक्त जीवन जीने एवं अपने घर परिवार के सदस्यों को भी नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया.
पढ़ें:सीबीआई ने हरदा पर कसा शिकंजा, कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम आरके पांडे व विशिष्ट अतिथि सीओ बीर सिंह ने कहना है कि आदर्श व स्वस्थ्य समाज निर्माण के लिए सभी को नशे के खिलाफ आवाज उठानी होगी. तभी समाज से नशे जैसी बुराई को खत्म किया जा सकता है.