सोमेश्वरः अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश की अन्य विधानसभा सीटों में कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कड़ी मेहनत की. लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद भी कार्यकर्ता जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आवाज उठाने तथा जनता की समस्याओं का समाधान कराने के लिए सक्षम विपक्ष की भूमिका निभाने का आह्वान किया. बैठक को कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने भी संबोधित किया. जबकि अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल ने की.
ये भी पढ़ेंः सहकारी बैंक घोटाले पर कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना देकर धन सिंह रावत का मांगा इस्तीफा
बैठक में कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू भट्ट, जिला सचिव महेश पांडे, युवा ब्लॉक अध्यक्ष भुवन दोसाद, सांसद प्रतिनिधि हरीश भाकुनी, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रणजीत नयाल, प्रकाश खाती, संतोष कुमार, श्याम सिंह दोसाद, राजेंद्र बोरा, हरीश आगरी, ललित कुमार, राजू आर्य, कुंदन बोरा, पूरन चन्द्र पांडे आदि मौजूद रहे.