अल्मोड़ा: जिले में कोरोना महामारी की वजह से एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. मृतक 70 साल का बुजुर्ग है. तबीयत खराब होने पर बुजुर्ग के परिजनों ने रानीखेत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत एक 70 साल के बुजुर्ग को पिछले कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी. इसे देखते हुए परिजन इलाज के लिए उन्हें रानीखेत के एक निजी अस्पताल ले गए थे. यहां पर बुजुर्ग का RT PCR टेस्ट (रिअल टाइम पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) के लिए सैंपल लिया गया था.
ये भी पढ़ें: कमांडो नीमा तेनजिन की शहादत पर तिब्बती समुदाय आहत, चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन
रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने से पहले बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. CMO सविता ह्यांकी के मुताबिक बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.