ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: 75 स्थानों में बनाए जाएंगे अमृत सरोवर, कवायद हुई तेज - 75 स्थानों में बनाए जाएंगे अमृत सरोवर

केन्द्र सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत अल्मोड़ा जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने की कवायद तेज हो गई है. आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है.

अल्मोड़ा के 75 स्थानों में बनाये जाएंगे अमृत सरोवर
अल्मोड़ा के 75 स्थानों में बनाये जाएंगे अमृत सरोवर
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 5:54 PM IST

अल्मोड़ा: केन्द्र सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत अल्मोड़ा जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने की कवायद तेज हो गई है. इस योजना को अमल में लाने के लिए डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के 11 विकासखंडों से 102 स्थलों के प्रस्ताव समिति को प्राप्त हुए. बैठक में मिशन अमृत सरोवर योजना के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है.

अमृत सरोवर देश की आजादी के शहीदों के गांवों में सरोवर बनाये जाने हेतु प्राथमिकता दी जा रही है. इस कार्य की प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर से भी लगातार समीक्षा की जाएगी. प्रथम चरण के अन्तर्गत अमृत सरोवर निर्माण हेतु क्षेत्र का चयन कराया जाना है. बैठक में जिले के सभी विकासखंडों में अमृत सरोवर निर्माण हेतु वर्तमान तक प्राप्त कुल 102 चयनित स्थलों को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें: हरिद्वार से गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री रवाना

इस दौरान डीएम ने कहा कि अमृत सरोवर बनाने का मुख्य उद्देश्य भू-जल के स्तर को बढ़ाना, जल स्रोतों को पुर्नजीवित करना एवं अमृत सरोवर के जल से कृषि औद्योनिकी आदि के कार्यों को कराया जाना है. डीएम ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी जगहों का चयन करें, जहां परंपरागत तालाब और खाल पूर्व से ही बने हुए है और जिनमें पानी रहता है. इसके लिए संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं गांव के साथ बैठक करने के अतिरिक्त स्थलीय भ्रमण कर डीपीआर आगामी 15 मई तक बनाए.

डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक बड़े सरोवरों का निर्माण कराया जाय ताकि क्षेत्रवासियों को अधिक लाभ मिलने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में भू-जल स्तर बढ़ने के साथ ही जल स्रोत पुर्नजीवित हो सकें. इन निर्मित होने वाले सभी अमृत सरोवरों की सुरक्षा हेतु भी चारों ओर तारबाड़ एवं पक्की दीवार का निर्माण कराया जाए.

अल्मोड़ा: केन्द्र सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत अल्मोड़ा जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने की कवायद तेज हो गई है. इस योजना को अमल में लाने के लिए डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के 11 विकासखंडों से 102 स्थलों के प्रस्ताव समिति को प्राप्त हुए. बैठक में मिशन अमृत सरोवर योजना के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है.

अमृत सरोवर देश की आजादी के शहीदों के गांवों में सरोवर बनाये जाने हेतु प्राथमिकता दी जा रही है. इस कार्य की प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर से भी लगातार समीक्षा की जाएगी. प्रथम चरण के अन्तर्गत अमृत सरोवर निर्माण हेतु क्षेत्र का चयन कराया जाना है. बैठक में जिले के सभी विकासखंडों में अमृत सरोवर निर्माण हेतु वर्तमान तक प्राप्त कुल 102 चयनित स्थलों को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें: हरिद्वार से गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री रवाना

इस दौरान डीएम ने कहा कि अमृत सरोवर बनाने का मुख्य उद्देश्य भू-जल के स्तर को बढ़ाना, जल स्रोतों को पुर्नजीवित करना एवं अमृत सरोवर के जल से कृषि औद्योनिकी आदि के कार्यों को कराया जाना है. डीएम ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी जगहों का चयन करें, जहां परंपरागत तालाब और खाल पूर्व से ही बने हुए है और जिनमें पानी रहता है. इसके लिए संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं गांव के साथ बैठक करने के अतिरिक्त स्थलीय भ्रमण कर डीपीआर आगामी 15 मई तक बनाए.

डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक बड़े सरोवरों का निर्माण कराया जाय ताकि क्षेत्रवासियों को अधिक लाभ मिलने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में भू-जल स्तर बढ़ने के साथ ही जल स्रोत पुर्नजीवित हो सकें. इन निर्मित होने वाले सभी अमृत सरोवरों की सुरक्षा हेतु भी चारों ओर तारबाड़ एवं पक्की दीवार का निर्माण कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.